पश्चिम बंगाल के मध्य कोलकाता के राजाबाजार इलाके में ट्राम डीपो व विक्टोरिया कॉलेज के बीच सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट गाड़ी में अचानक आग लगने से कुछ समय के लिए वहां लोग आतंकित हो गये. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.
Also Read: क्रिसमस से पहले न्यू गरिया-रूबी तक दौड़ सकती है मेट्रो, सीआरएस मेट्रो लाइन का कर सकते हैं निरीक्षण
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट गाड़ी के इंजन से अचानक तेज धुआं निकलते देखा गया. जबतक खबर पाकर दमकल की गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचते, तबतक गाड़ी के भीतर से तेज आग की लपटें बाहर निकलने लगी. आग लगने के कारण तेज आवाज के साथ एक-एक कर टायर फटने से लोग आतंकित हो गये थे. इस घटना में गाड़ी बुरी तरह से जलकर राख हो गयी. आग में आसपास खड़ी अन्य दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
Also Read: आप हमें पंचायत दीजिए, हम आपको विकास देंगे, बीरभूम में भाजपा की जनसभा में बोले मिथुन चक्रवर्ती
कार में आग कैसे लगी, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि इंजन में शॉट सर्किट होने से आग लगी होगी. आग लगने से जुड़े सटीक कारण का पता लगाने के लिए इसकी यांत्रिक जांच कराने के बारे में विचार किया जा रहा है.हालांकि इस घटना में किसी ने हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की घटनाओं को लेकर दमकल कर्मियों की ओर से अनुमान लगाया गया है सही कारणों का पता नहीं लगा है.
Also Read: West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा खुलासा, दिसंबर में गिरफ्तार होगा सबसे बड़ा डकैत
रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता