Aligarh News: साथा चीनी मिल को लेकर किसानों ने प्रभारी मंत्री का किया था विरोध, अब शुरू हुई पेराई
अलीगढ़ में साथा चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू हो गई है. मिल में 6 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर नुमाइश के उद्घाटन के मौके पर किसानों ने विरोध प्रदर्श किया था.
Aligarh News: बहुचर्चित अलीगढ़ की साथा चीनी मिल में आखिरकार गन्ना की पेराई शुरू हो गई. इसी चीनी मिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के किसान नेताओं ने अलीगढ़ की नुमाइश के उद्घाटन करने आने वाले प्रदेश गन्ना मंत्री और प्रभारी मंत्री सुरेश राणा का विरोध किया था.
साथा चीनी मिल का उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे को करना था, लेकिन प्रशासनिक व्यस्तता के रहते एडीएम वित्त विधान जायसवाल व एसडीएम कोल संजीव ओझा ने चीनी मिल का शुभारंभ फीता काट कर किया. इस दौरान मिल के प्रधान प्रबन्धक राम शंकर, जिला गन्ना अधिकारी डॉ. सुभाष यादव, महेश गर्ग, मिल के कर्मचारी, अधिकारी, गन्ना किसान भी मौजूद थे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में सारस का बढ़ा कुनबा, 112 से हुए 168
6 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य
एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने बताया कि इस बार साथा चीनी मिल में 6 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है. पिछले सत्र में साथा चीनी मिल ने शासन की तरफ से मिले पांच लाख कुंतल गन्ना पेराई के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.52 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हुई थी. जिससे 13 हजार 344 बोरियां सफेद एवं 3341 बोरियां ब्राउन चीनी बनी.
Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में SP-RLD का मंच धड़ाम, बेकाबू भीड़ से भगदड़ की स्थिति, वीडियो वायरल
350 टेक्नीशियन रखेंगे मिल पर नजर
साथा चीनी मिल की कार्यदायी कंपनी बालाजी सोल्यूशन के एमडी दीपक यादव ने बताया कंपनी की तरफ से 350 टेक्नीशियनों की टीम मशीनों पर बारीकी से नजर रखेंगे. अभी मिल को सुचारू रूप से चलने में एक सप्ताह का समय लगेगा.
1977 में इंदिरा गांधी ने की थी मिल की शुरुआत
जिले की पहली साथा सहकारी चीनी मिल की शुरुआत 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. मिल की क्षमता 1200 टीसीडी यानी साढ़े 12 हजार कुंतल प्रतिदिन थी. कुछ साल चलने के बाद मिल बंद हो गई थी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़