29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मों से पहले मेबलिन की ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान, रेड ड्रेस में ढाया कहर, फैंस बोले- पापा की तरह…

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपनी स्टाइलिश लुक से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. स्टारकिड जल्द ही द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. अब वह न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर इन-दिनो सुर्खियों में है. स्टारकिड सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और वह अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती है. सुहाना खान की फोटोज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. अब एक्ट्रेस न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबलिन का नया चेहरा हैं. सोमवार को मुंबई में सुहाना के पहले मीडिया इवेंट के बाद आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की गई. वह इस साल फिल्म निर्माता जोया अख्तर की अगली फिल्म द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी.

मेबलिन की ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान

सुहाना खान ने आखिरकार लोकप्रिय मेकअप ब्रांड, मेबलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनकर ब्रांड एंडोर्समेंट की बड़ी दुनिया में अपनी जगह बना ली. सुहाना को ओलंपियन पीवी सिंधु, अनन्या बिड़ला और एक्शा केरुंग के साथ लोकप्रिय ब्रांड के नए चेहरे के रूप में चुना गया है. इवेंट में सुहाना खान लाल रंग के को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें एक क्रॉप्ड ब्लेजर और मैचिंग हाई-वेस्ट ट्राउजर्स शामिल थे. आर्चीज स्टार ने अपने लुक को सॉफ्ट-कर्ल्ड हेयरडू, डेवी मेकअप, कम से कम एक्सेसरीज और एम्बेलिश्ड हील सैंडल के साथ पूरा किया.

इवेंट में सुहाना ने कही ये बात

सुहाना खान ने इवेंट में कहा, “हाय सब लोग… मैं यहां आने और आप लोगों को फिर से देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हमारे पास अच्छा समय था. इसलिए मैं यहां आने के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं और मैं आप लोगों द्वारा वह सब कुछ देखने का इंतजार नहीं कर सकती, जो हमने फिल्माया है. मेबलिन के इतने प्रतिष्ठित प्रॉडक्ट, विशेष रूप से उनके मस्करा अद्भुत हैं. इसका ब्रांड एंबेसडर बनना एक सम्मान की बात है. लेकिन, हां, मैं इस ब्रांड का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित और खुश हूं.

यूजर्स ने दे रहे हैं अपना रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रेडिट पर किसी ने लिखा, “सुहाना खान, अनन्या बिड़ला, पीवी सिंधु, एक्शा केरुंग मेबेलिन के नए चेहरे हैं.” पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ”पीवी सिंधु के बगल में खड़ा होना सम्मान की बात है… सुहाना खान अपने पापा की तरह चमकेगी और खूब सक्सेस पायेगी”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सुहाना रेड ड्रेस में काफी सिजलिंग लग रही है… और ये स्माइल इसका तो मैं फैन बन गया”.

Also Read: Bholaa की सक्सेस पर राजकुमार संतोषी ने तोड़ी चुप्पी कहा, अजय देवगन के सिर पर कभी भी सफलता…
इस फिल्म से डेब्यू करेंगी सुहाना

बता दें कि इससे पहले सुहाना ने एनवाईसी की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर अपने सहयोग के संकेत दिए. साल 2021 में भारत लौटने से पहले उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts में पढ़ाई की. स्टारकिड अपनी पहली हिंदी फिल्म द आर्चीज की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें