14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहाना खान ने स्किन कलर का मजाक उड़ाने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- ब्लैक यानी काला और…

suhana khan shares beautiful photo and targets trollers who comment on her skin colour bud : सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार उनकी तसवीरों पर लोग उनके डार्क कलर का मजाक उड़ाते हैं. अब सुहाना खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सुहाना खान को ट्रोलर्स ने 'काली' कहा था.

Suhana Khan : सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार उनकी तसवीरों पर लोग उनके डार्क कलर का मजाक उड़ाते हैं. अब सुहाना खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सुहाना खान को ट्रोलर्स ने ‘काली’ कहा था. अब सुहाना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और यूजर्स के द्वारा उन पर किए गए कॉमेंट्स का भी जवाब दिया है.

सुहाना खान ने अपनी एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,’ यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें बता दूं. ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं. काली शब्द उस महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसका कलर डार्क होता है.’ सुहाना के इस पोस्‍ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इस तसवीर के साथ सुहाना खान ने एक लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखा है. उन्‍होंने लिखा,’ अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की आवश्यकता है !! यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की / लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रस्त हो गये हैं. यहां मेरी मौजूदगी के बारे में कुछ कमेंट्स किए गए हैं.’

Also Read: Bigg Boss फेम हिमांशी खुराना को अचानक कराना पड़ा भर्ती, किसान बिल पर प्रदर्शन के बाद हुआ कोरोना

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे बताया गया है कि जब मैं 12 साल की थी, तब मुझे मेरी स्किन टोन के कारण बताया गया कि मैं बदसूरत हूं. दुख की बात है कि ये टिप्पणी भारत के लोग करते हैं. हम सभी भारतीय हैं जो ब्राउन कलर के ही होते हैं. हाँ हम अलग-अलग रंगों में आते हैं, लेकिन आप मेलेनिन से खुद को दूर करने की कितनी कोशिश करते हैं लेकिन कर नहीं सकते. अपने ही लोगों के नफरत करने का मतलब है कि आप दर्द में हैं.’

सुहाना खान ने आगे लिखा,’ मुझे खेद है कि अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग या यहां तक कि आपके स्वयं के परिवारों ने भी आपको आश्वस्त किया है, कि यदि आप 5 “7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं. मैं 5″3 हूं और ब्राउन कलर की हूं. इसके बाद भी मैं बेहद खुश हूं और आपको भी होना चाहिए.’

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें