पूर्वी सिंहभूम में 24 साल के युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बतायी बड़ी वजह

पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट, मोबाइल फोन, कपड़ा, पर्स और बैग बरामद किया है. उस बैग में बैंक खाता समेत सभी सर्टिफिकेट रखे हुए थे. सुसाइड नोट में उन्होंने असफलता को आत्महत्या का कारण बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 1:45 PM

पूर्वीं सिंहभूम में 24 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह गालूडीह थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने उसका कटा हुआ सर देखा. इससे क्षेत्र के चारों ओर सनसनी फैल गयी. कुछ दूरी पर उसके शव के साथ सुसाइड नोट बरामद हुआ तो पता चला कि युवक ने आत्महत्या कर ली है. बरामद सुसाइड नोट में उन्होंने असफलता को आत्महत्या का कारण बताया है. हालांकि, उन्होंने आत्महत्या कब की इसका पता अब तक नहीं चल सका है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी और आरपीएफ के कमलेश्वर तिवारी घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

घटनास्थल पर पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट, मोबाइल फोन, कपड़ा, पर्स और बैग बरामद किया है. उस बैग में बैंक खाता, आधार कार्ड, एनसीसी सर्टिफिकेट समेत मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन के सभी सर्टिफिकेट रखे हुए थे. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि “यह सभी के लिए कठिन फैसला है लेकिन मेरे पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. मैं निराश हूं और हर क्षेत्र में असफल हूं. मैंने बेहतर जीवन के लिए सफलता की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से मेरा प्रयास पर्याप्त नहीं था.

मेरा परिवार इतना प्यारा है कि वे हमेशा मेरा समर्थन करते हैं. लेकिन एक दिन सभी को इस दुनिया से जाना ही पड़ता है. मैं अपने परिवार से बेहद प्यार करता हूं. यह मेरा निजी फैसला है…सॉरी. बताया जा रहा है कि युवक इचाडीह थाना क्षेत्र के दिरूलडीह गांव, जिला सरायकेला खरसावां निवासी जीवन चंद्र लाहा के पुत्र रंजन लाहा है. जो एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी में अपने किसी रिश्तेदार के घर में रहता था. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंच सके थे.

Next Article

Exit mobile version