12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : सुकांत मजूमदार ने संदेशखाली मामले में केंद्रीय गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस घटना की भी एनआइए जांच की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था. फिलहाल इससे संबंधित मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में लंबित है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdaar) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर संदेशखाली की घटना के बारे जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने अपने इस पत्र में वहां रह रहे लोगों की हालत पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर बताया कि पुलिस पिछले तीन दिनों से अशांत संदेशखाली में आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है. इससे इलाके में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस वहां आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय अब निर्दोष गांव वालों को परेशान कर रही है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस घटना की भी एनआइए जांच की मांग की

अगर जल्द ही इस घटना में हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. श्री मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर इस घटना में संज्ञान लेने व हस्तक्षेप करने का आवेदन किया. गौरतलब है कि इससे पहले पांच जनवरी को ईडी अधिकारी संदेशखाली में तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर पर छापा मारने गये थे और उसी दिन ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस घटना की भी एनआइए जांच की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था. फिलहाल इससे संबंधित मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में लंबित है.

Also Read: WB : संदेशखाली में धारा 144 लागू , इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को इलाके में जाने से रोका

शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर यहां निषेधाज्ञा लागू कर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. प्रदर्शन के दूसरे दिन शुक्रवार को महिलाओं ने हाथों में लाठी और झाड़ू लेकर संदेशखाली के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला.

Also Read: West Bengal : ईडी ने शेख शाहजहां के खिलाफ सबूत देने के लिए कोर्ट से मांगा वक्त, अगली सुनवाई 3 फरवरी को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें