पंचायत चुनाव : ‘मुझे इन गुंडों से बचाइये’ पुलिसवालों ने सुकांत मजूमदार से लगाई गुहार

भाजपा सुबह से ही शिकायत कर रही है कि सत्तारूढ़ तृणमूल राज्य पुलिस की मदद से आतंक को अंजाम दे रही है. यह शिकायत खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उठा रहे हैं.

By Shinki Singh | July 8, 2023 1:13 PM
an image

पश्चिम बंगाल में सुबह से ही मतदान शुरु हो गया है . बंगाल के अलग- अलग जगहों से हिंसा की खबरें लगातार आ रही है. भाजपा सुबह से ही शिकायत कर रही है कि सत्तारूढ़ तृणमूल राज्य पुलिस की मदद से आतंक को अंजाम दे रही है. यह शिकायत खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उठा रहे हैं. लेकिन सुकांत को अपने जिले दक्षिण 24 दिनाजपुर में विपरीत तस्वीर देखने को मिली. राज्य पुलिस का एक कर्मचारी सुकांत के पास आया और ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध किया. उसका कहना है कि छप्पा वोट देने से रोकने के लिए सत्ताधारी दल के नेता उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मौत के डर से वह पद छोड़ना चाहता है.

छप्पा वोट डालने का आरोप

सुबह करीब 10 बजे बीजेपी ने आरोप लगाया कि गंगारामपुर के सुखदेवपुर स्थित बूथ संख्या 176 पर मतपत्र छपवाए जा रहे हैं. स्थानीय भाजपा नेताओं का फोन आने के बाद सुकांत मौके पर गए. उसी समय राज्य पुलिस के एक अधिकारी कृष्णमोहन झा सुकांत की कार के पास आए और उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा. कृष्णमोहन ने कहा कि वह सिलीगुड़ी कमिश्नरेट से आये हैं. वह इस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नहीं जानता है. हालांकि, कृष्णमोहन ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के लोग उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं.

ऊपरी प्रबंधन सब कुछ तृणमूल के निर्देशानुसार कर रहा है : सुकांत

भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि पूरे राज्य में वोट के नाम पर तमाशा चल रहा है और गंगारामपुर की घटना ने बता दिया कि विरोध करने पर ईमानदार पुलिसकर्मी कितने असहाय हो जाते हैं. उन्होंने कहा पुलिसकर्मी ने मेरे पास आने से पहले अपने वरिष्ठों को भी सूचित किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.दरअसल, ऊपरी प्रबंधन सब कुछ तृणमूल के निर्देशानुसार कर रहा है.

Also Read: पंचायत चुनाव : बंगाल में हिंसा का खूनी खेल जारी, अब तक 6 की मौत 9 घायल

Exit mobile version