Photos : स्पेन गयी हैं तो निवेश लातीं, बंगाल को भरमाने का क्या मतलब : सुकांत
बर्दवान भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में सुकांत मजूमदार ने मीडिया के समक्ष कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास में लगे हैं, जी-20 सम्मेलन से साफ हो गया है कि आज भारत की पूरे विश्व में धाक जमती जा रही है.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : शनिवार को भाजपा के ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पूर्व बर्दवान पहुुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री के स्पेन दौरे को लेकर तंज कसा. कहा कि वहां जाकर मुख्यमंत्री बंगाल के लिए कोई औद्योगिक निवेश लातीं, तब भी गनीमत थी. वह तो स्पेन जाकर बंगाल की जनता को भरमा रही हैं.
स्पेन के किसी उद्योगपति को बंगाल में निवेश के लिए राजी करतीं, तब भी कोई बात थी. वहां से पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली के उद्योग का ऐलान कराना समझ से परे है. यदि वाकई सौरभ उद्योग लगाना चाहते हैं, तो इसकी घोषणा वह पश्चिम बंगाल या दिल्ली में भी कर सकते थे. वहां स्पेन से इसका ऐलान करने का क्या मतलब है? मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए सुकांत ने आगे कहा कि वह कभी पैर में प्लास्टर लगा कर तो कभी स्पेन में दादा यानी सौरभ को साथ ले जाकर यहां की जनता को भ्रमित कर रही हैं.
दीदी व उनकी पार्टी की असलियत अब बंगाल की जनता जान चुकी है. पश्चिम बंगाल में रोजी-रोजगार का अभाव हो गया है. उद्योग-धंधे नहीं लग रहे. एक सवाल पर सुकांत ने कहा कि ‘लक्ष्मी भंडार’ के पहले से मध्य प्रदेश में ’लाडली बहन ’नामक योजना सरकार चला रही है. वहां 1250 रुपये प्रति माह हर महिला को सरकार देती है.
जबकि पश्चिम बंगाल में सामान्य श्रेणी की महिलाओं को बस 500 रुपये और अन्य श्रेणी की महिलाओं को एक हजार रुपये ही मिलते हैं. इससे सुश्री बनर्जी क्या इतिहास गढ़ रही हैं. मिसाल देते हुए बालुरघाट के भाजपा सांसद ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार वहां 60 वर्ष के बुजुर्गों को 2500 रुपये का भत्ता दे रही है.
विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सुकांत ने कहा कि जिस दल में 26 अपने दल के प्रधान हों, उसका मुखिया कौन होगा, यह बड़ा प्रश्न है. जोर दिया कि देश में भाजपा का विकल्प नहीं है. मौके पर भाजपा सांसद सुरिंदर सिंह अहलूवालिया, विधायक लखन घरुई समेत बर्दवान सदर जिला पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता व अन्य नेतागण मौजूद थे.