22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Solstice 2023, Longest Day Of The Year: जानें कब है साल का सबसे बड़ा दिन, क्यों है ये दिन इतना खास

Summer Solstice 2023, Longest Day Of The Year: 21 जून का दिन खासकर उन देश या हिस्से के लोगों के लिए सबसे लंबा होता है जो भूमध्यरेखा यानि इक्वेटर के उत्तरी हिस्से में रहते हैं. इसमें रूस, उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया, आधा अफ्रीका आते हैं.

Summer Solstice 2023, Longest Day Of The Year:21 जून साल 2023 का सबसे बड़ा दिन (Longest Day) है, तो इस रात सबसे छोटी (Shortest Night) होगी. दरअसल आज सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क रेखा पर लंबवत होगा, इस वजह से यह घटना होगी. आज दोपहर में एक ऐसा भी समय आएगा, जब आपको अपनी परछाई दिखाई नहीं देगी. वेधशालाओं में शंकु यंत्र से आप इस अनोखी घटना को देख सकते हैं.

21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन क्यों कहते हैं

आमतौर पर साल में दिन और रात 12-12 घंटे के होते हैं. लेकिन साल का सबसे बड़ा दिन 12 नहीं बल्कि 14 घंटे का होता है. इस दिन से रातें छोटी होने लगती हैं और दिन बड़े होने लगते हैं. इस दिन से उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती हैं.

परछाई छोड़ देती है साथ?

आपकी परछाई उस समय साथ छोड़ देती है जब सूर्य ठीक कर्क रेखा के ऊपर होता है. इस दौरान घबराना नहीं चाहिए. यह पृथ्वी की एक सामान्य प्रक्रिया है.

इन देशों के लिए  होता है ज्यादा लंबा

21 जून का दिन खासकर उन देश या हिस्से के लोगों के लिए सबसे लंबा होता है जो भूमध्यरेखा यानि इक्वेटर के उत्तरी हिस्से में रहते हैं. इसमें रूस, उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया, आधा अफ्रीका आते हैं. अगर इस बात को तकनीकी रूप से समझें तो ऐसा तब होता है जब सूरज की किरणें सीधे, कर्क रेखा/ट्रॉपिक ऑफ कैंसर पर पड़ती हैं. इन दिन सूर्य से पृथ्वी के इस हिस्से को मिलने वाली ऊर्जा 30 प्रतिशत ज्यादा होती है.

इसी दिन मनाया जाता है योग दिवस भी

गौरतलब है कि इस दिन से नौ साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विशेष दिन को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए इस दिन विश्व योग दीवान मनाने का प्रस्ताव दिया. भारतीय परंपरा के मुताबिक, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है. माना जाता है कि सूर्य दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए फायदेमंद है. इसी वजह से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें