सुंदरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लाख की रंगदारी और हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
सुंदरगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने यहां 50 लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सुंदरगढ़. सुंदरगढ़ के एक प्रमुख ट्रांसपोर्टर मातारानी ट्रांसपोर्ट के मालिक संजय नंद को अज्ञात नंबर से कॉल और एसएमएस के जरिए जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद रविवार को कोर्ट चालान करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी सुंदरगढ़ का ही निवासी अमन शर्मा है. उस पर इससे पहले पूर्व विधायक और बीजद नेता योगेश सिंह, कुसुम टेटे के पति के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी खोलकर लोगों से ठगी करने का आरोप लगा था.
आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर संजय नंद को 24 जनवरी को एक अज्ञात नंबर से 40 से 50 मिसकॉल और 50 से अधिक एसएमएस प्राप्त हुए. इसमें 50 लाख रुपये नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. यहां तक कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बेटे को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस संबंध में नंद ने 28 जनवरी को टाउन थाने में इसकी शिकायत कर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की थी. मंत्री नव दास को गोली मारने के चार दिन पहले कोयला कारोबार से जुड़े नंद को जान से मारने की धमकी से सुंदरगढ़ में हड़कंप मच गया था. साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
गुंडिचा मंदिर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
वहीं एक अन्य घटना में राउरकेला रिंगरोड के आमबागान चौक के पास गुंडिचा मंदिर के समक्ष शनिवार की रात एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 11 बजे गुंडिचा मंदिर के पास से होकर जा रही एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो घायल हो गये. पुलिस ने मृतक के शव को जब्त करने के साथ घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है.