आथिया-केएल राहुल की डेटिंग की खबरों के बीच सुनील शेट्टी ने शेयर किया VIDEO, क्रिकेटर के बारे में कही ये बात

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. खबरों के अनुसार वो क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 5:54 PM
an image

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. खबरों के अनुसार वो क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही हैं. अक्सर दोनों इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करते हैं और डेटिंग की अफवाहों को हवा देते हैं. हालांकि अथिया और केएल राहुल ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सुनील शेट्टी ने हिंट कर दिया है कि उनकी बेटी क्रिकेटर को डेट कर रही है!

सुनील शेट्टी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहनेवाले हस्तियों में से हैं, उन्होंने हाल ही में बेटे अहान शेट्टी और केएल राहुल के एक साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. सिर्फ यही नहीं उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “माई लव माई स्ट्रेंथ (ब्लैक हार्ट इमोजी) !!” @ ahan.shetty @ rahul.kl” सोनू सूद सहित कई सेलेब्स ने इसपर दिल वाले के इमोजी शेयर किये हैं.

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स आथिया शेट्टी और केएल राहुल को साथ देखने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स दोनों की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.

बीते दिनों केएल राहुल ने भी तस्वीरें शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया था. उन्होंने अपनी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के भाई अहान के साथ तस्वीरों की एक सीरीज की थी. तस्वीरों में दोनों को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. फोटोज को शेयर करते हुए केएल राहुल ने लिखा, “हैप्पी वाइब्स @ahaan.shetty।” अहान ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. उसने हाथ उठाकर इमोजी गिरा दिया. इसमें कोई शक नहीं कि दोनों कैजुअल वियर में कूल लग रहे हैं.

Also Read: सारा अली खान असम में कर रही हैं ‘वीरांगना’ की शूटिंग, महिला कमांडो संग तसवीरें आईं सामने

वहीं फैंस केएल राहुल और अथिया शेट्टी को अपने रिश्ते के ऑफिशियल करने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अथिया ने द हीरो में सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद में उन्होंने मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर में अभिनय किया.

Exit mobile version