14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी का खुलासा- अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं कार्तिक आर्यन

सुनील शेट्टी ने बताया, “कार्तिक पूरी तरह से अलग किरदार निभा रहे हैं और यह राजू नहीं है. कार्तिक में गजब का आकर्षण है और इसलिए वह जहां है वहीं है. वह जुनूनी है और वह काम करना चाहता है. हो सकता है वह इन तीन लोगों में ताजगी ला दे. हो सकता है कि वह उसमें युवाओं की चिंगारी जोड़ दे.''

सुनील शेट्टी एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज धारावी बैंक के साथ अपने अभिनय की वापसी करने के लिए तैयार हैं. वो इस शो से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में एक बातचीत में सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह कार्तिक के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इस फ्रैंचाइजी में “युवाओं की चिंगारी” की जरूरत थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कार्तिक राजू की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और हेरा फेरी की अगली किस्त में अक्षय कुमार की जगह नहीं ले रहे हैं.

कार्तिक पूरी तरह से अलग किरदार निभा रहे हैं

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया, “कार्तिक पूरी तरह से अलग किरदार निभा रहे हैं और यह राजू नहीं है. कार्तिक में गजब का आकर्षण है और इसलिए वह जहां है वहीं है. वह जुनूनी है और वह काम करना चाहता है. हो सकता है वह इन तीन लोगों में ताजगी ला दे. हो सकता है कि वह उसमें युवाओं की चिंगारी जोड़ दे. उनकी ऊर्जा जादू की तरह काम कर सकती है. बाबू भाई की ऊर्जा की बराबरी करने वाला कोई होगा ना, क्योंकि राजू और श्याम शायद बूढ़े हो गए हैं. मैं, कार्तिक और फिल्म का इंतजार कर रहा हूं. चौदह साल हो गए, वनवास हो गया और अभी भी दर्शकों को किरदार याद हैं, जो वाकई शानदार है.”

मुझे नहीं पता हेरा फेरी 3 के साथ हेरा फेरी क्या हुई है

सुनील शेट्टी से हाल ही में हेरा फेरी फ्रेंचाइजी से अक्षय कुमार के हटने के बारे में भी पूछा गया था. उन्होंने कहा था कि वह अक्षय के फिल्म का हिस्सा नहीं बनने से निराश हैं. सुनील ने कहा, “मैं धारावी बैंक की शूटिंग को लेकर इतना बिजी था कि हेरा फेरी 3 के साथ हेरा फेरी क्या हुई, मुझे सच में नहीं पता. क्या चल रहा है यह समझने के लिए, मुझे फिल्म के निर्माताओं के पास वापस जाना होगा और उनसे पूछना होगा, ‘अक्षय और आपके बीच में क्या हेरा फेरी हुई है?. मैं उनसे 20 नवंबर के बाद मिलूंगा.”

Also Read: CAT Trailer: भाई को बचाने के लिए ड्रग साम्राज्य में घुसपैठ करने को तैयार रणदीप हुड्डा, देखें वीडियो
अक्षय कुमार ने मांगी थी माफी

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने कहा था कि रचनात्मक मतभेदों के कारण वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों से इसके लिए माफी भी मांगी थी. एक्टर ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ में कहा, ‘मैं हेरा फेरी’ का हिस्सा रहा हूं. इससे लोगों की यादें जुड़ी हैं और मेरे पास भी इसकी अच्छी यादें हैं. लेकिन मुझे दुख है कि इतने सालों से हमने तीसरा भाग नहीं बनाया. मुझे फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन मैं स्क्रीनप्ले और पटकथा से संतुष्ट नहीं था. मैं इससे खुश नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें