20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhairon Singh Rathore के निधन पर दुखी हुए सुनील शेट्टी, बॉर्डर में निभाया था उनका किरदार, जानें 5 बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भैरों सिंह राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “नायक (रिटायर्ड) भैरों सिंह जी को हमारे देश के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण बिंदु पर महान साहस दिखाया.

साल 1971 की लड़ाई के नायक भैरों सिंह राठौड़ का निधन हो गया है. उन्होंने जोधपुर एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. भैरों सिंह ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध में हिस्सा लिया था. वे 1987 में बीएसएफ से रिटायर्ड हुए थे. अभिनेता सुनील शेट्टी ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में उनका किरदार निभाया था. उन्होंने ट्वीट कर भैरों सिंह को श्रद्धाजंलि दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “शक्तिशाली नाईक भैरों सिंह जी की आत्मा को शांति मिले. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.”

पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भैरों सिंह राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “नायक (रिटायर्ड) भैरों सिंह जी को हमारे देश के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण बिंदु पर महान साहस दिखाया. उनके निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति.”


जानें भैरों सिंह राठौड़ के बारे में ये 5 बातें

1. भैरों सिंह राठौड़ को जैसलमेर के थार रेगिस्तान में लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात किया गया था. वो छह से सात कर्मियों की एक छोटी बीएसएफ इकाई की कमान संभाल रहे थे, जिसके साथ सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की 120 पुरुष कंपनी थी.

2. इन लोगों ने 5 दिसंबर, 1971 को इस स्थान पर हमला करने वाली पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को ध्वस्त कर दिया था. इनकी बहादुरी को याद किया जाता है.

3. भैरों सिंह राठौड़ को उनकी वीरता के लिए 1972 में सेना पदक से सम्मनित किया गया था.

4. युद्ध के दौरान 14वीं बीएसएफ बटालियन के साथ तैनात भैरों सिंह राठौड़ साल 1987 में नायक के रूप में सेवानिवृत्त हुए.

5. भैरों सिंह के बेटे सवाई सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,“मेरे पिता अक्सर इस बात पर अफ़सोस जताते थे कि बॉर्डर में उनके किरदार को युद्ध में शहीद हुआ दिखाया गया है. सुनील शेट्टी से मिलना उनकी आखिरी इच्छा थी, जिन्होंने उन्हें चित्रित किया. हमने इसे संभव बनाने की कोशिश की, लेकिन यह अधूरी रह गई.”

Also Read: Citadel: प्राइम वीडियो बनाएगा सिटाडेल फ्रैंचाइजी की इंडियन ओरिजिनल सीरीज, वरुण धवन निभायेंगे मुख्य भूमिका
1997 में रिलीज हुई थी बॉर्डर

जे पी दत्ता की फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट, यह 1971 में लोंगेवाला की लड़ाई के दौरान हुई वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित थी. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकारों की टुकड़ी है. तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी सहायक भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें