Intercontinental Cup में कब आया टर्निंग प्वाइंट, सुनील छेत्री ने किया खुलासा
राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि मुख्य कोच इगोर स्टिमक से मध्यांतर में मिली फटकार आंखें खोलने वाली थी, जिसकी भारत को इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीतने के लिए जरूरत थी.
राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि मुख्य कोच इगोर स्टिमक से मध्यांतर में मिली फटकार आंखें खोलने वाली थी, जिसकी भारत को इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीतने के लिए जरूरत थी. भारत पहले हाफ में लेबनान के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहा था, लेकिन दूसरे हाफ में सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने में सफल रहा. छेत्री ने कहा कि मध्यांतर के समय बॉस ने फटकार लगायी.
कोच की डांट ने खोल दी आंखें
हम पिछले मैच के अपने प्रदर्शन के आसपास भी नहीं थे. यह आंखें खोलने वाला था, जिसकी हमें जरूरत थी. काफी कुछ कहा गया जिनमें से कुछ को मैं यहां दोहरा नहीं सकता, लेकिन अहम बात यह है कि हमें पता था कि हमारे पास क्षमता है और अंत में हमें कोई पछतावा नहीं है. बेशक 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद अब यह कहना आसान है, लेकिन हम जीत से खुश हैं. छेत्री टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन से प्रभावित हैं. हम इंटरकॉन्टिनेंटल कप को पिछली बार जीत नहीं सके थे, लेकिन यह जीत अच्छी थी. यह आसान नहीं था, लेकिन हम बहुत खुश हैं, खासकर टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ कोई गोल नहीं होने के कारण. मुख्य कोच स्टिमक ने स्वीकार किया कि वह लेबनान के खिलाफ शुरुआती 45 मिनट में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. हर मैच महत्वपूर्ण है, हर जीत महत्वपूर्ण है.
नवीन पटनायक 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. पटनायक ने कहा कि प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए बेहद गौरव की बात है. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जीत के लिए भारत को बधाई. हमारा इरादा ओडिशा में और अधिक फुटबॉल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का है.
बालासोर हादसे में घायलों की मदद के लिए पैसे किए दान
भारतीय फुटबॉल टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा मिले नकद पुरस्कार का एक हिस्सा राज्य में हाल में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के ‘राहत और पुनर्वास’ के लिए देने का फैसला किया. भारतीय फुटबॉल टीम ने ट्वीट किया कि ओडिशा सरकार ने नकद पुरस्कार की घोषणा की. ड्रेसिंग रूम ने हमने फैसला किया कि इसमें से 20 लाख रुपये ट्रेन दुर्घटना से प्रभाावित परिवारों के राहत और पुनर्वास के लिए देंगे.