Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी प्रखंड की प्रमुख निर्वाचित हुई सुनीता देवी, वहीं उपप्रमुख पद पर अमेरिका महतो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. रविवार को एसडीएम की देखरेख में प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में सुनीता देवी 11 वोट से जीतीं, वहीं एक मद को रद्द किया गया.
सुनीता देवी 11 वोट से विजयी
बता दें कि प्रमुख पद के लिए पचड़ा पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी पति प्रेम रंजन पासवान और चट्टीबरियातू पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी पति महेंद्र रजक ने नामांकन दाखिल किया. 18 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें सुनीता देवी को 14 मत और अनिता देवी को तीन मत प्राप्त हुए. निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा एक मत रद्द कर दिया गया. सुनीता देवी ने 11 वोट से अनिता देवी को पराजित किया. वहीं, उपप्रमुख पद पर अमेरिका महतो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
विजयी प्रमुख, उपप्रमुख और पंसस को दिलायी गयी शपथ
हजारीबाग एसडीएम द्वारा प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया. प्रमुख एवं उपप्रमुख बनने पर केरेडारी पूर्व प्रमुख संजू देवी, निवर्तमान प्रमुख नीतू कुमारी, बीजेपी नेता बालेश्वर कुमार, राजू साव, मुखिया महेश साव, जितनी देवी, दिनेश साव, बसंत सिंह, वीणा सिंह, सुंदर गुप्ता, विनोद नायक समेत सैकड़ों सहयोगियों ने उन्हें फूल माला और बुके देकर स्वागत किया.
निकला विजय जुलूस
वहीं, परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने बैंड-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. प्रमुख सुनीता कुमारी, उप प्रमुख अमेरिका महतो अपने सहयोगियों सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ गांव का भ्रमण किए. जुलूस केरेडारी मुख्यालय से केरेडारी, पगार, जोरदाग समेत अन्य गांवों तक पहुंचा.
केरेडारी का विकास पहली प्राथमिकता
प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि केरेडारी का विकास पहली प्राथमिकता है. केरेडारी प्रखंड की 16 पंचायतों का सर्वांगीण विकास होगा. कहा कि ग्रामीणों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहना है, वहीं हर वर्ग के साथ हमेशा सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने मतदान में समर्थन देने वाले सभी सदस्यों का भी आभार जताया. दूसरी ओर, निर्विरोध निर्वाचित उपप्रमुख बने अमेरिका महतो ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे. प्रमुख के सहयोग से केरेडारी के उपयोगी कार्यों पर जोर देने की बात कही.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Also Read: सौर ऊर्जा से जगमग होंगे राज्य के एयरपोर्ट, देवघर में बन रहा 600 kv का सोलर पावर प्लांट
रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.