Gadar 2 को भारतीय सेना ने दिखाई हरी झंडी, सनी देओल-अमीषा पटेल के फिल्म को मिला नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट,डिटेल्स

अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 को हाल ही में भारतीय सेना के लिए प्रदर्शित किया गया था और उनकी तरफ से फिल्म को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया. फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

By Divya Keshri | July 1, 2023 3:05 PM
an image

Gadar 2: बॉक्स ऑफिस पर अनिल शर्मा की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ने साल 2001 में तहलका मचा दिया था. फिल्म में सनी देओल औऱ अमीषा पटेल की जोड़ी थी. सनी ने तारा सिंह के किरदार में जान डाल दी थी. जबकि अमीषा ने सकीना का किरदार बखूबी निभाया था. 22 साल बाद गदर 2 आ रहा है और इसका दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो फिल्म को हाल ही में भारतीय सेना के लिए प्रदर्शित किया गया था और उनकी तरफ से फिल्म को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया.

Gadar 2 को भारतीय सेना ने दिखाई हरी झंडी

‘गदर 2’ के टीजर में, निर्माताओं ने भारत बनाम पाकिस्तान की कहानी को मजबूती से स्थापित किया. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, करीबी सूत्र के अनुसार, “भारत में किसी भी सेना-आधारित फिल्म के लिए रिलीज से पहले रक्षा मंत्रालय की पूर्वावलोकन समिति से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करना एक पूर्व-आवश्यकता है. निर्माताओं ने फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी और अधिकारियों से उन्हें जो प्रतिक्रिया मिली वह बेहद उत्साहजनक थी.” रक्षा मंत्रालय की पूर्वावलोकन समिति ने बिना किसी इश्यू को फिल्म को मंजूरी दे दी. साथ ही फिल्म की तारीफ भी की.

अमीषा पटेल ने शेयर की ये जानकारी

वहीं, हाल ही में गदर 2 के टीजर से एक सीन खूब वायरल हुआ था. इस सीन में सनी देओल एक लाश या कब्र को देखकर रो रहे होते हैं. जिसके बाद फैंस को लगता है कि कही सकीना तो मर नहीं गई. ऐसे में अब अमीषा पटेल ने सस्पेंस खत्म करते हुए स्पॉइलर दे दिया. एक्ट्रेस ने वो सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘हे मेरे सभी प्यारे प्रशंसकों!! आपमें से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट को लेकर चिंतित हैं और सोचते हैं कि सकीना मर गई है!!! खैर ऐसा नहीं है!! यह कौन है मैं नहीं कह सकती, लेकिन यह सकीना नहीं है! तो कृपया चिंता न करें!! आप सबको प्यार.’


Also Read: Gadar 2 में किसके कब्र के पास रो रहा था तारा सिंह? क्या सकीना की हो जाएगी मौत! अमीषा पटेल ने दे दिया स्पॉइलर

Exit mobile version