15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 और OMG 2 की बॉक्स ऑफिस टकराव पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस चीज की बराबरी….

Gadar 2 VS OMG 2: इन-दिनों हर तरफ दो फिल्में छाई हुई है. जिसमें पहली सनी देओल की फिल्म गदर 2 है, वहीं दूसरे अक्षय कुमार की ओएमजी 2 शामिल है. दोनों ही मूवीज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब टकराव पर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है. आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा...

Gadar 2 VS OMG 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. उसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी थियेटर्स में आएगी. अब एक नये इंटरव्यू में सनी देओल ने अपनी फिल्म और ओएमजी 2 की टकराव पर चुप्पी तोड़ी है. सनी ने याद किया कि कैसे साल 2001 में आई उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और आमिर खान-स्टारर ‘लगान- वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया’ एक ही समय पर रिलीज हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि उनके बीच कोई तुलना नहीं है. सब अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट होता है.

गदर 2 और ओएमजी 2 पर क्या बोले सनी देओल

सनी देओल से इस साल बॉक्स ऑफिस पर होने वाले कई बड़े क्लैश के बारे में पूछा गया. जब गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के टकराव पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया, तो अभिनेता ने कहा कि एक अच्छी फिल्म की तुलना दूसरों से नहीं की जानी चाहिए. एक्टर ने कहा, “गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की, जबकि लगान ने बहुत कम कमाई की. मुझे समझ में नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं – चाहे वह व्यवसाय से हो या संभावना के बिंदु से.

सनी देओल बोले- फिल्मों की तुलना करना एकदम गलत

सनी देओल (Sunny Deol) ने आगे कहा, गदर को लेकर लोगों ने सोचा था कि यह मसाला फिल्म है, ये पुरानी टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं. दूसरी ओर, लगान को लेकर सोचा कि ये एक क्लासिक थी. हालांकि जब दोनों ही फिल्में रिलीज हुआ तो, जिन दर्शकों को जो देखना पसंद था, उन्होंने देखा. सनी ने आगे कहा, “मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं, वह यह है कि लोगों को एक अच्छी फिल्म की दूसरों के साथ तुलना क्यों करनी चाहिए. जिन फिल्मों की कोई तुलना नहीं है उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया जाना चाहिए.

Also Read: Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी…

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के बारे में

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अमित रासी द्वारा निर्देशित, ओह माय गॉड 2 में अक्षय को भगवान शिव से प्रेरित किरदार में दिखाया गया है, जबकि पंकज त्रिपाठी को शिव भक्त कांति शरण मुद्गल के रूप में देखा जाएगा. ओएमजी 2 में यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अरुण गोविल और गोविंद नामदेव भी नजर आने वाले हैं.

गदर 2 के बारे में

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में अमीषा पटेल और सनी मुख्य भूमिका में हैं. उनकी 2001 की फिल्म गदर उस समय बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. गदर 2 के बारे में बात करते हुए, फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने 2022 के एक इंटरव्यू में बताया था, “हमने समान कलाकारों और पात्रों तारा सिंह (सनी), सकीना (अमीषा) और जीते (उत्कर्ष शर्मा) के साथ काम किया है. कहानी भी 22 साल आगे बढ़ गई है और इस बार दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.

Also Read: Gadar 2: इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग, तारा सिंह-सकीना की जोड़ी देखने के लिए झट से बुक करें टिकट

गदर 2 के टीजर ने मचाया था धमाल

हाल ही में फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज किया गया था. वीडियो की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा वीडियो में सनी देओल को हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील उखाड़ते हुए देखा गया. इसके अलावा वो दुश्मनों के साथ लड़ते देखे जा सकते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें