IFFI 2023 में राजकुमार संतोषी ने सनी देओल को कहा कुछ ऐसा… कि गदर 2 एक्टर हो गए इमोशनल, देखें VIDEO
सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में गदर 2 अभिनेता ने चल रहे IFFI 2023 में शिरकत की. वहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की और इस दौरान एक समय ऐसा आया, जब वह इमोशनल हो गए.
गदर 2 के हिट होने के बाद से ही सनी देओल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हमें तारा सिंह से प्यार कराया है और बड़े पर्दे पर हैंडपंप उखाड़ कर एक्शन फिल्म को देखने का एक सुखद अनुभव करवाया. इस साल 14 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 एक बहुत बड़ी हिट थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लोग आज भी फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अभिनय के दीवाने हैं. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) अभी गोवा में चल रहा है. इसी इवेंट में सनी देओल ने अपने करियर और गदर 2 के लिए प्यार के बारे में बात की. निर्देशक और निर्माता राहुल रवैल ने उनसे प्रशंसित निर्देशकों के साथ काम करने की उनकी यात्रा के बारे में पूछा.
आईएफएफआई में इमोशनल हुए सनी देओल
अभिनेता सनी देओल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने शानदार करियर में लगभग 90 फिल्मों में से कई फिल्मों में सराहनीय प्रदर्शन किया है. हालांकि, एक समय ऐसा भी आया, जब उनके पास काम नहीं था, जिसने उन्हें अपने जीवन के सबसे बुरे दौर में धकेल दिया. गोवा में चल रहे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक चर्चा के दौरान, जब अभिनेता ने मुश्किल हालात के बारे में बात की तो उनकी आंखों में आंसू आ गए.
#SunnyDeol gets emotional, cries during #IFFI2023 masterclass. This explains the bond he shares with his directors Anil Sharma, Rajkumar Santoshi & Rahul.@IFFIGoa@iamsunnydeol pic.twitter.com/8rG1fBvgfK
— Divya Pal (@divyapal2013) November 21, 2023
सनी देओल ने अपनी फिल्मी करियर को लेकर की बात
सनी देओल ने कहा कि वह वाकई बहुत भाग्यशाली रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्होंने राहुल के साथ शुरुआत की, जिन्होंने उन्हें तीन खूबसूरत फिल्में दीं. उन्होंने कहा कि कुछ चलीं और कुछ नहीं चलीं लेकिन उन फिल्मों की वजह से वह यहां खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनकी हिट फिल्म गदर के बाद उन्हें अच्छी फिल्में पाने के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया. उन्होंने फिल्में तो कीं लेकिन वो चली नहीं.
Fans unite in rhythm as #SunnyDeol steals the spotlight at IFFI Festival! #SunnyDeolMoves 💕 #IFFI2023" pic.twitter.com/AzfjYzyVCG
— Amit Karn (@amitkarn99) November 21, 2023
IFFI 2023 में रो पड़े सनी देओल
हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. सनी देओल ने साझा किया कि उनके पास अभिनेता बनने के लिए संयुक्त फिल्में थीं न कि स्टार बनने के लिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता की फिल्में देखी हैं और वह भी उसी तरह की फिल्में करना चाहते थे. बाद में, राजकुमार संतोषी ने साझा किया कि उनका मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी देओल की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन भगवान ने न्याय किया है. सनी देओल भावनाओं से भर गए और रो भी पड़े. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वह गदर 2 के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर अपने फैन्स के साथ डांस करते भी नजर आए.
गदर के बाद काफी संघर्ष करना पड़ा
उन्होंने आगे कहा कि 2001 की उनकी रोमांटिक एक्शन-ड्रामा फिल्म गदर: एक प्रेम कथा जबरदस्त हिट होने के बावजूद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा, ”मेरा संघर्ष का दौर शुरू हो गया था, क्योंकि मुझे विषय या स्क्रिप्ट की पेशकश नहीं की गई थी और चीजें नहीं हो रही थीं. हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था. मैं फिल्मों में शामिल हुआ क्योंकि मैं अभिनेता बनना चाहता था, स्टार नहीं.”
Also Read: Sunny Deol और Amrita Singh का क्यों हुआ था ब्रेकअप, दिग्गज एक्ट्रेस का छलका दर्द, कही डाली थी ये बात
इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास गदर 2 के बाद कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. जिसपर एक्टर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सनी देओल की पहली कंफर्म फिल्म लाहौर 1947 है, जिसमें आमिर खान कैमियो रोल प्ले करेंगे. इसे आमिर ही प्रोड्यूस करने वाले हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि नितेश तिवारी की रामायण में सनी भगवान हनुमान का किरदार प्ले करेंगे. बता दें कि इसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में है. साई पल्लवी के भी फिल्म से जुड़ने की खबर है. इसके बाद गदर 3 को लेकर भी चर्चा तेज है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कहानी पर काम चल रहा है. सनी देओल की फिल्म मां तुझे सलाम के मेकर्स ने इसकी दूसरी किस्त की भी घोषणा कर दी है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि एक्टर इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं या नहीं.