Gadar: यहां शूट हुआ था सनी देओल का हैडपंप उखाड़ने वाला सीन, अमीषा पटेल ने वीडियो में दिखायी वो जगह

क्या आप जानते हैं गदर में सनी देओल पंप उखाड़ने वाला सीन कहां पर फिल्माया गया था. इस सीन को लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इसके अलावा भी वहां कई सीन शूट किये गये थे. गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पिछले दिनों ही इसका एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था

By Budhmani Minj | December 21, 2022 11:21 AM

सनी देओल इनदिनों अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग को लेकर बिजी हैं. साल 2001 की एक्शन फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों पर राज किया. इसकी कहानी और इसके डायलॉग ने दर्शकों का खूब मन मोहा. उनका हैंडपंप उखाड़ना और फिर पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना फिल्म के ऐसे सीन है जिसे आज भी प्रशंसक यूट्यूब पर खोजते हैं.

पंप उखाड़ने वाला सीन यहां फिल्माया गया था

लेकिन क्या आप जानते हैं पंप उखाड़ने वाला सीन कहां पर फिल्माया गया था. इस सीन को लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इसके अलावा भी वहां कई सीन शूट किये गये थे. गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पिछले दिनों ही इसका एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा था, ‘गदर (लखनऊ) की सबसे आइकॉनिक लोकेशन…और कोई नहीं बल्कि मशहूर आइकॉनिक पंप सीन…हिंदुस्तान जिंदाबाद.


उस समय यहां कोई बगीचा नहीं था

वीडियो में जहां अमीषा खड़ी नजर आ रही हैं, वहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है. वह बताती हैं कि जब फिल्म की शूटिंग हुई थी तो यहां ऐसा नहीं था. इसमें वो कहती नजर आ रही हैं, ‘गदर का आइकॉनिक सीन यहां शूट किया गया था. वह जगह मेरे पीछे है. यहां घास नहीं थी. उस समय यहां कोई बगीचा नहीं था. यही सब कुछ नहीं था. केवल सीढ़ियां थीं. अमीषा थोड़ा आगे जाकर कहती हैं, ”जो पंप उखड़ा था, वह यहीं था. फिर हम सब सीढ़ियों की ओर भागे. हिंदुस्तान जिंदाबाद, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा, का सीन यहां हुआ था.

Also Read: सुजैन खान ने इस खास अंदाज में किया अर्सलान गोनी को बर्थडे विश, शेयर किया रोमांटिक वीडियो
गदर 2 के लिए ऐसी कहानी चाहते हैं सनी देओल

सनी देओल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहा, “अपने 2 और गदर 2 के लिए, मैं स्पष्ट था कि जब तक हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है जो मूल के भावनात्मक भाग से मेल खा सके, हम उनके साथ आगे नहीं बढ़ेंगे …” उन्होंने अपने गदर: एक प्रेम कथा में अपने किरदार तारा सिंह के बारे में भी बात की और कहा कि वह फिल्म में सिर्फ चिल्लाने या अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ दिखाने के लिए नहीं थी. यह एक पारिवारिक फिल्म थी.

Next Article

Exit mobile version