Gadar: ‘तारा सिंह’ के लिए सनी देओल नहीं गोविंदा थे पहली पसंद! डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया ये खुलासा
कहा जाता है कि यह किरदार की पहली पसंद गोविंदा थे. ऐसे में प्रशंसक तारा सिंह के किरदार में सनी देओल को नहीं बल्कि गोविंदा को देखते. हालांकि गदर के दौरान गोविंदा की फिल्म महाराजा फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था.
सनी देओल इनदिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म के पहले पार्ट में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा चुके अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि दूसरे पार्ट में दर्शकों को ऐसे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे जो इससे पहले नहीं देखे गये होंगे. गदर एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म थी और इसके किरदार तारा सिंह और सकीना आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं. सकीना का किरदार अमीषा पटेल ने निभाया था.
सनी देओल नहीं गोविंदा थे पहली पसंद
लेकिन ऐसा कहा जाता है कि यह किरदार की पहली पसंद गोविंदा थे. ऐसे में प्रशंसक तारा सिंह के किरदार में सनी देओल को नहीं बल्कि गोविंदा को देखते. हालांकि गदर के दौरान गोविंदा की फिल्म महाराजा फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अनिल शर्मा और गोविंदा में क्रिएटिव डिफरेंस आ गये थे. इसलिए यह फिल्म उनके हाथों से फिसल गई.
अनिल शर्मा ने किया ये खुलासा
लेकिन अनिल शर्मा ऐसी खबरों से इंकार करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, गोविंदा इस फिल्म के लिए कभी भी उनकी पहली पसंद नहीं थे. हां उन्होंने गोविंदा को इसकी कहानी जरूर सुनाई थी, जिसे सुनकर वो डर गये थे. अनिल शर्मा ने यह भी कहा था कि गोविंदा को लगा था कि वो उनके साथ जरूर गदर बना सकते हैं, लेकिन कभी भी वो उनकी पहली पसंद नहीं थे. वो हमेशा से सनी देओल को ही इस फिल्म में लेना चाहते थे.
Also Read: सोनम कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी से की ये रिक्वेस्ट, एक्ट्रेस के स्टाइल सेंस ने खींचा फैंस का ध्यान,VIDEO
उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 के बारे में कही ये बात
उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 के बारे में कहा था, “‘गदर’ को अभी भी शानदार प्रदर्शन, दमदार डायलॉग और मधुर संगीत के अलावा वास्तविक एक्शन दृश्यों के लिए याद किया जाता है. वहीं दूसरे भाग में कुछ लुभावने एक्शन दृश्य होंगे, जिन्हें दर्शकों ने बड़ी स्क्रीन पर पहले नहीं देखा होगा. मैंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के प्रशिक्षित एक्शन कोरियोग्राफरों के मार्गदर्शन में मुझे लगभग एक महीने तक पार्कौर सीखना पड़ा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक्शन दृश्य भरोसेमंद और विश्वसनीय दिखें. नई फिटनेस व्यवस्था सीखने का यह एक शानदार अनुभव था.”