12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, कल आएगा टीजर

सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर अभिनेत्री पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन संग फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. राजश्री प्रोडक्शन हाउस नए कलाकारों को लॉन्च करने के अपनी 75 साल की लैगेसी को बरकरार रखा है.

सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर जल्द ही फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. राजश्री बैनर की फिल्म ‘दोनों’ से उनकी शुरुआत होने वाली है. आपको बता दें कि यह न सिर्फ राजवीर की पहली फिल्म है बल्कि इस फिल्म के साथ अभिनेत्री पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन को भी लॉन्च किया जा रहा है. इस फिल्म से एक और खास शख्स की लॉन्चिंग होने जा रही है. फिल्म दोनों के साथ सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राजश्री की चौथी पीढ़ी फिल्मी दुनिया में कदम रख रही है, इसलिए यह फिल्म सिर्फ अवनीश के निर्देशन की पहली फिल्म नहीं है.

सनी देओल के बेटे इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

राजश्री दो अजनबियों की प्रेम कहानी बताने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिनकी एक ही मंजिल है, दोनों. मैंने प्यार किया के इतिहास को एक बार फिर दोहराया जा रहा है, जहां राजश्री के एक नवोदित निर्देशक ने एक यादगार प्रेम कहानी में दो नए चेहरों को लॉन्च किया था. फिल्म दोनों, अग्रणी प्रोडक्शन हाउस के लिए एक विशेष फिल्म है, क्योंकि निर्देशन का अधिकार परिवार में अगली पीढ़ी को दिया जा रहा है. अवनीश एक निर्देशक के रूप में राजश्री की 59वीं फिल्म का निर्देशन किया है, इससे पहले उन्होंने मेगा ब्लॉकबस्टर प्रेम रतन धन पायो (2015) में सहायक निर्देशक के रूप में और क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित ऊंचाई (2022) में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया है.

राजश्री प्रोडक्शन नये कलाकारों को देती हैं मौका

राजश्री प्रोडक्शन हाउस नए कलाकारों को लॉन्च करने के अपनी 75 साल की लैगेसी को बरकरार रखा है. यह प्रोडक्शन सभी स्ट्रीम्स के नई प्रतिभाओं को लॉन्च करता आया है. राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत करते हैं “दोनों” जिसका निर्देशन किया है, अवनीश एस बड़जात्या ने. कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी.

Also Read: लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगी आशिकी 2 फेम पलक मुच्छल, गाएंगी ये सुपरहिट गानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें