Loading election data...

Supaul: कोसी नदी किनारे मिला घड़ियाल, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Supaul: जिले के सदर थाना क्षेत्र की गोपालपुर सिरे पंचायत के मरीचा गांव में कोसी नदी के किनारे सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक घड़ियाल को देख कर रस्सी के सहारे बांध कर वन विभाग को सूचना दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 6:46 PM
an image

Supaul: जिले के सदर थाना क्षेत्र की गोपालपुर सिरे पंचायत के मरीचा गांव में कोसी नदी के किनारे सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक घड़ियाल को विचरण करते देखा. नदी किनारे घड़ियाल मिलने की सूचना आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच, गांव के युवकों ने रस्सी के सहारे घड़ियाल को पकड़ लिया.

Also Read: Katihar: हीरो शोरूम कैशियर की गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने लूटे 6.66 लाख रुपये
ग्रामीणों ने खूंटे के सहारे घड़ियाल को रस्सी से बांध कर रखा

घड़ियाल को रस्सी के सहारे एक खूंटे में बांध दिया. स्थानीय लोगों ने घड़ियाल मिलने की सूचना जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर को दी गयी. परवेज नैयर ने वन विभाग को घड़ियाल मिलने की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गयी.

Also Read: Lakhisarai: बरियारपुर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, पीरीबाजार थाने में ही दर्ज हैं 10 मामले
वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को कब्जे में लिया

इस बाबत वन विभाग के रेंजर अरुण गुप्ता ने बताया कि घड़ियाल की लंबाई करीब पांच फीट है. घड़ियाल को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है. जिला परिषद सदस्य ने परवेज नैयर ने बताया कि वन विभाग की टीम घड़ियाल को अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि वन विभाग की टीम घड़ियाल को कोसी की मुख्य नदी में छोड़ दिया गया है.

Also Read: Munger: सरकारी गाड़ी में शराब का सेवन करते हैं सीओ साहब, नशे में धुत होकर पत्नी के साथ करते हैं मारपीट !
हाल ही में मधुबनी में कोसी नदी से ग्रामीणों ने पकड़ा था घड़ियाल

मालूम हो कि हाल ही में मधुबनी जिले के नवहट्टा प्रखंड के देवका गांव के पास कोसी नदी से ग्रामीणों ने घड़ियाल पकड़ा था. ग्रामीणों ने घड़ियाल को रस्सी से बांध ओपी को सूचना दी थी. बताया जाता है कि मछली मारने के दौरान मछुआरे के जाल में घड़ियाल फंस गया था. इसका वजन करीब 40 किलो और लंबाई छह फीट था.

Exit mobile version