Bihar News : सुपौल में नशेड़ियों के साथ रहने से मना करने पर अपराधियों ने महिला की गोली मार कर दी हत्या
सुपौल में मामूली बात पर अपराधियों ने एक महिला को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. युवक शराब के नशे में महिला के दरवाजे के बाहर हंगामा कर रहे थे. महिला ने अपने बच्चे को शराबियों से दूर रहने को कहा तो शराबियों ने महिला को गोली मार दी.
सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बैरो ब्रह्मपुर गांव में मामूली बात पर बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी पर सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन
हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को कर्णपुर-नवहट्टा मार्ग को घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हालांकि थानाध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर जाम समाप्त किया गया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी हुई है.
हंगामा कर रहे नशेड़ियों ने चलायी गोली
थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत अंतर्गत ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 03 निवासी मृतका के पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि उसी गांव के रोहित कुमार सहित कई अन्य युवक शराब के नशे में उसके दरवाजे के बाहर हंगामा कर रहे थे. मृतका का छोटा पुत्र शंकर अपने दरवाजे पर खड़ा होकर झगड़ा देख रहा था. इसी दौरान मृतका सोमनी देवी अपने पुत्र शंकर को नशेड़ियों के साथ नहीं रहने की हिदायत देते हुए घर जाने की बात कही. जिससे आक्रोशित होकर रोहित कुमार सिंह उनकी मां को भला बुरा कहने लगा और अपने अन्य साथियों को बुलाकर सोमनी देवी पर कई राउंड गोलियां चला दिया. जिसमें 01 गोली सोनी देवी के गले में लग गई. आनन-फानन में परिजनों द्वारा सोमनी देवी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने सोमनी देवी को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक छह राउंड हुई फायरिंग
घटना की जानकारी पर सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश, थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं कुछ पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतका के परिजनों से लिये गए फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई में जुट गए. सब इंस्पेक्टर अनंत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन के अनुसार रोहित एंड ग्रुप के कुछ युवक कॉरेक्स शराब सहित अन्य नशा कर रहे थे. उक्त जगह पर मृतका का पुत्र खड़ा था. जिसे घर जाने के लिए कहने से नाराज युवकों ने गोली चला दिया. मामले की तहकीकात की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 06 राउंड गोली चली. लेकिन पुलिस को घटना स्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है.