18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई, महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पंचायत ने सुनायी सजा

सुपौल के गांव में पंचायत ने युवक को छेड़छाड़ के मामले में खूंटे से बांध कर पिटाई की गयी और पंच द्वारा आरोपित को पंद्रह हजार रुपये का अर्थ दण्ड लगाया. इसके साथ ही युवक के मुंह पर कालिख चूना पोत कर गांव में घुमाया गया.

सुपौल जिले के मरौना नदी थाना के सिसौनी छींट गांव में छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक के मुंह पर कालिख चूना पोत कर उसे गांव में घुमाया. छेरखानी के मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी. जिसमें पंचायत द्वारा सुनाए गये फरमान पर आरोपित युवक को खूंटे से बांध कर पिटाई की गयी और पंच द्वारा आरोपित को पंद्रह हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया. जहां रकम नहीं अदा करने पर पुनः आरोपित युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए कालिख चुना मुंह पर लगा कर पूरे गांव घुमाया गया.

दो पक्षों में पहले मारपीट

मामले को लेकर आरोपित युवक के परिजन के द्वारा नदी थाना पुलिस की सूचना दी गयी. जानकारी मिलने पर पहुंची नदी थाना पुलिस ने बंधक बने युवक ललन सादा को मुक्त करवा कर थाना लाया गया. जानकारी अनुसार दो पक्षों में पहले मारपीट हुई. जिसके बाद आरोपी युवक पर छेड़छाड़ करने का एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया.

महिला के पट्टी ने की युवक की पिटाई 

युवक पर महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि वह शनिवार को बाजार गयी थी. इसी बीच गांव के ही एक युवक उन्हें चिकनी-चुपड़ी बातें कह जलावन के लिए घर बुलाया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा. इस बीच अन्य लोगों के साथ मिल कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया. घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी. इस बात से आग बबूला पति ने आरोपित को पकड़ कर अपने घर लाया और जम कर उसकी पिटाई कर दी. हो -हल्ला सुन कर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों द्वारा मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी.

कालिख-चूना पोत कर पूरे गांव में घुमाया

पंचायत में आरोपित को पहले तो पीटा गया. फिर उन्हें अर्थदंड की सजा सुनायी. अर्थदंड देने से असमर्थता जताने पर पंचों द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर आरोपी युवक को खूंटे से बांध कर पीटा गया और कालिख-चूना पोत कर पूरे गांव में घुमाया गया. समय रहते पुलिस वहां पहुंची और आरोपी युवक को छुड़ा कर थाना लिया. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हर बिंदु की गहन छानबीन कर रही है. दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें