14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Supaul: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने दो बच्चों के साथ खुद को लगायी आग, चीख सुन कर लोगों ने बचायी जान

Supaul: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की पथरागौरधैय पंचायत के पथरा वार्ड नंबर-1 में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग के हवाले करने का प्रयास किया.

Supaul: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की पथरागौरधैय पंचायत के पथरा वार्ड नंबर-1 में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग के हवाले करने का प्रयास किया.

लुधियाना मजदूरी करने गया है महिला का पति

घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. घटना में दोनों बच्चे कमर से नीचे बुरी तरह झुलस गये हैं. साथ ही महिला भी झुलस कर जख्मी हो गयी है. घटना की चर्चा क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गयी. बताया जाता है कि उक्त बच्चों के पिता गुलाब साह मजदूरी करने के लिए हाल ही में लुधियाना गये हैं.

चीख सुन करआसपास के लोगों ने बचाया

आग में झुलसी वर्ग दो की छात्रा आठ वर्षीया संगीता कुमारी ने बताया कि खाना-पीना खाकर वे सो गये थे. इसी बीच मां ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर बाड़ी में रखे पुआल में आग लगाकर दोनों भाई-बहन को धकेल दिया और खुद भी जलती आग में कूद गयी. हालांकि, चीख-पुकार सुन कर लोगों ने किसी तरह तीनों मां और बच्चों को जलने से बचाया.

इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य प्रबंधक के सहयोग से उक्त झुलसी आठ वर्षीया संगीता कुमारी और छह वर्षीय शिव कुमार समेत उसकी मां रतनी देवी उर्फ रूबी देवी को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है.

महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

ग्रामीणों के मानें तो उक्त महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. साथ ही आर्थिक तंगी के चलते आये दिन महिला तनाव में रहा करती थी. स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी उक्त महिला द्वारा जहर खाने की बात बतायी जा रही है. बहरहाल, तीनों जख्मी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें