चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में करीब डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित, 86 की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों की प्रारंभिक सूची जारी की है. इसमें दावा किया गया है कि राज्य में अम्फान चक्रवात से कम से कम डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य सचिवालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एक एक करोड़ 36 लाख 15 हजार लोग इस इस चक्रवात के सीधे प्रभाव में आये हैं. इसके अलावा 56 लाख लोगों को विभिन्न राहत शिविरों में रखा गया है. यहां रह रहे लोगों के रहने, खाने, चिकित्सा आदि की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गयी है. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2020 7:34 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों की प्रारंभिक सूची जारी की है. इसमें दावा किया गया है कि राज्य में अम्फान चक्रवात से कम से कम डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य सचिवालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एक एक करोड़ 36 लाख 15 हजार लोग इस इस चक्रवात के सीधे प्रभाव में आये हैं. इसके अलावा 56 लाख लोगों को विभिन्न राहत शिविरों में रखा गया है. यहां रह रहे लोगों के रहने, खाने, चिकित्सा आदि की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गयी है. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

Also Read: बंगाल में 1,221 लोग हुए स्वस्थ, 135 नये मामले, 193 लोगों की हो चुकी है मौत
पीएम ने दिया है एक हजार करोड़ का पैकेज

केंद्र और राज्य सरकारों की सुरक्षा एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य जारी रखा है. सचिवालय सूत्रों का कहना है कि अभी पीड़ितों और प्रभावित लोगों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है. 10.5 लाख मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. राज्य के कुल 384 ब्लॉक और नगर पालिका क्षेत्र चक्रवात की चपेट में आये हैं. जिन 86 लोगों की मौत हुई है उनमें से 22 लोगों की मौत करंट लगने से हुई है. 27 लोग चक्रवात में टूटकर गिरे पेड़ों की चपेट में आने से मारे गये हैं. 21 लोग दीवार गिरने की चपेट में आने से दबकर मर गये हैं. छत गिरने से दबकर 5 लोगों की मौत हुई है. 3 लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. एक व्यक्ति की मौत सांप काटने से हुई है जबकि 2 लोगों की मौत कमरे के गिरने की वजह से हुई है. 2 लोगों का हार्ट अटैक हुआ है. लैंड पोस्ट गिरने से उसकी चपेट में आए दो अन्य लोगों ने दम तोड़ा है. अभी मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री को विदा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल को कम से कम एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा है कि नुकसान का पूरा आंकलन करने में अभी कम से कम 10 से 12 दिन लगेंगे. प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है.

Also Read: अम्फान तूफान से बेहाल बंगाल को मोदी सरकार देगी 1,000 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version