15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shilpa Shetty के बेटे वियान ने किया धमाकेदार डांस, पति राज कुंद्रा बोले जैसी मां वैसा बेटा . . .

Shilpa Shetty's son vival dance goes viral on social media : सुपर डांसर जज शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान अपनी मां की तरह काफी डांसर बन रहे हैं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि विवान में भी मां कि तरह ही डांसिंग स्किल दिखा रहे हैं.

सुपर डांसर जज शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान अपनी मां की तरह काफी डांसर बन रहे हैं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि विवान में भी मां कि तरह ही डांसिंग स्किल दिखा रहे हैं. वियान हाल ही में 9 साल के हुए हैं और उसे एक सरप्राइज गिफ्ट के रूप में शिल्पा और राज से एक नया पालतू ‘ट्रफल’ मिला है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो में अपना रिएक्शन भी दिया है.

क्या है राज कुंद्रा के इस वीडियो में

वीडियो में, वियान अपनी माँ के कदमों की नकल कर रहा है, जबकि वह दूसरे कमरे में एक डांस एक्ट की शूटिंग कर रही है. शिल्पा के लाड़ले काफी एनर्जेटिक और कूल लग रहे हैं.

जैसी मां, वैसा बेटा

शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वियान दूर से अपनी मां के डांस स्टेप को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में शिल्पा ग्रीन स्क्रीन के सामने डांस करती हुई दिख रही हैं. राज ने पोस्ट के कैप्शन मे लिखा, “पर्दे के पीछे सचमुच !! #थ्रोबैक सेट मस्ती… जैसी मां वैसा बेटा.”

https://www.instagram.com/p/CPXS-B-hPb7/?utm_source=ig_embed&ig_rid=502297e6-f485-419b-a560-6bd7f2dfce84

हेला के अवतार में नजर आईं शिल्पा शेट्टी

इधर शिल्पा शेट्टी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो होला के लुक में दिख रही हैं. शिल्पा के इस वीडियो उनके बेटे वियान ने बनाया है. वहीं राज कुंद्रा द्वारा शेयर किये वीडियो में वियान, शिल्पा के डांस स्टेप को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं, जिसे राज ने थ्रोबैक वीडियो बताया है.

2009 में एक दूसरे के हुए शिल्पा और राज

शिल्पा और राज ने साल 2009 नवंबर में सात फेरे लिए थे. साल 2012 में शिल्पा ने बेटे वियान को जन्म दिया था. इसके बाद साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए शिल्पा और राज, समीशा के पेरेंट्स बने. इस समय शिल्पा शेट्टी रियलिटी डांस शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को जज करती नजर आ रही हैं. वह कोविड-19 से ठीक होकर शूटिंग पर वापसी कर चुकी हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें