Supermoon 2020 : बॉलीवुड सितारों ने भी किया सुपरमून का दीदार, देखें ये खास तसवीरें

Bollywood celebs shares supermoon photo : पूर्णिमा का चांद यूं तो हमेशा ही अद्भुत लगता है लेकिन इस बार यह नजारा और भी खास रहा क्योंकि इस बार पूर्णिमा अपने साथ सुपर मून लेकर आयी.

By Budhmani Minj | April 8, 2020 11:36 AM
an image

पूर्णिमा का चांद यूं तो हमेशा ही अद्भुत लगता है लेकिन इस बार यह नजारा और भी खास रहा क्योंकि इस बार पूर्णिमा अपने साथ सुपर मून लेकर आयी. दुनिया ने सुपरमून का दीदार किया. मंगलवार की रात आसमान में साल का सबसे बड़ा चांद नजर आया. बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. विक्‍की कौशल से लेकर अनन्‍या पांडे तक ने अपने इंस्‍टाग्राम पर खास तसवीर शेयर की हैं.

अभिनेता विक्‍की कौशल ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ आज की रात देखा…#supermoon.’ विकी कौशल के भाई सनी कौशल ने कमेंट करते हुए लिखा कि वाह! एक चांद ने दूसरे चांद की फोटो खींची है.’ फैंस भी इस तसवीर पर जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं.

अनन्‍या पांडे, दीया मिर्जा, परिणी‍ति चोपड़ा और लारा दत्‍ता ने इस रोमांच के पल को अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर किया.

Supermoon 2020 : बॉलीवुड सितारों ने भी किया सुपरमून का दीदार, देखें ये खास तसवीरें 3
Supermoon 2020 : बॉलीवुड सितारों ने भी किया सुपरमून का दीदार, देखें ये खास तसवीरें 4

दरअसल इनदिनों लॉकडाउन की वजह से सभी सितारे घर में हैं. ऐसे में वह बोर भी महसूस कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारे कई बार ऐसी फोटो भी शेयर करते नजर आ रहे हैं जिसपर उनके बिजी शेड्यूल में शायद की पहले उनकी नजर जा पाती होगी.

बीते दिनों राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुके विक्‍की कौशल ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स (PM-Cares) फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा था- ‘मैं भाग्‍यशाली हूं कि इस समय अपने परिवार के साथ सुरक्षित बैठा हूं लेकिन कई लोगों के पास ये अवसर नहीं है. इस कष्‍ट के समय में मैं पीएम-केयर्स फंड और महाराष्‍ट्र चीफ मिनिस्‍टर रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट करता हूं. इस समय में हम सब साथ हैं और हम सब एक साथ इससे उबर जाएंगे. आइए देश के भविष्‍य को स्‍वस्‍थ्‍य और ताकतवर बनाने के लिए मिलकर अपना सहयोग दें.’

Also Read: Vicky Kaushal को लॉकडाउन में याद आया बिग बी का गाना, फैंस ने पूछा- How’s the Josh…

हाल ही में विक्‍की कौशल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह पंखा साफ करते नजर आये थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्‍की कौशल ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- ‘सोचा आज अपने फैन्स से मुलाकात करते हैं.’ इस वीडियो में पहले वो पंखा साफ करते हुए गाते नजर आये थे – जिसका लड़का लंबा उसका भी बड़ा काम है, पंखा साफ करवा लो स्‍टूल का क्‍या काम है.’ उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Exit mobile version