चुनाव के पहले बढ़ी हथियारों की सप्लाई, फिर तीन आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
बंगाल चुनाव के पहले महानगर में लगातार अवैध हथियार की सप्लाई बढ़ रही है. पुलिस ने राजारहाट एवं दक्षिण 24 परगना में सक्रिय तीन आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहसिन इसलाम (21), शफीकुल गाजी उर्फ मिर्जा (35) और असानुर इसलाम (21) हैं.
कोलकाता : बंगाल चुनाव के पहले महानगर में लगातार अवैध हथियार की सप्लाई बढ़ रही है. पुलिस ने राजारहाट एवं दक्षिण 24 परगना में सक्रिय तीन आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहसिन इसलाम (21), शफीकुल गाजी उर्फ मिर्जा (35) और असानुर इसलाम (21) हैं. इनके पास से अत्याधुनिक पिस्टल, कारतूस और मैगजीन जब्त की गयी है.
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शनिवार को शहर के बाबूघाट से एक महिला समेत तीन आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के बाद बुधवार को एक बार फिर हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन लोगों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली.
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये लोग नंबर प्लेट बदल-बदलकर हथियारों की सप्लाई के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करते थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके अब्दुल इसलाम गाजी से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक छापेमारी में दक्षिण 24 परगना के काशीपुर इलाके से मोहसिन इसलाम को गिरफ्तार किया गया.
Also Read: बर्दवान शहर में प्रोफेसर की हत्या? पत्नी फरार, जांच में जुटी पुलिसपुलिस ने बताया कि वह अपनी स्कूटी की डिक्की में छिपाकर हथियार की सप्लाई करता था. उसके कब्जे से अत्याधुनिक फायर आर्म्स, मैगजीन और एक कारतूस जब्त होने के बाद उस स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है. उससे प्राथमिक पूछताछ में उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा एवं मटियाबुर्ज में सक्रिय शफीकुल गाजी उर्फ मिर्जा को गिरफ्तार किया गया.
इस सप्लायर की जानकारी के बाद एक बार फिर छापामारी की. इस रेड में राजारहाट के मोगरा इलाके से असानुर इसलाम नामक तीसरे हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया. ये लोग कहां से हथियार लाते थे, अब तक किन-किन लोगों तक हथियार पहुंचा चुके हैं, इस बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: बंगाल में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, पांच की हालत गंभीरPosted By : Mithilesh Jha