24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, शिक्षा सचिव मनीष जैन को भी मिली राहत

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. पीठ ने कहा यह बहुत आश्चर्यजनक है कि आयोग ने अवैध लोगों को रोजगार देने का ऐसा अनुरोध कैसे किया.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शिक्षक भर्ती मामले में अवैध नियक्तियों को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. अब इस मामले में सीबीआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है. यानी अब जांच सीबीआई नहीं करेगी. इसके अलावा अदालत ने कहा कि राज्य के स्कूल शिक्षा सचिव मनीष जैन को फिलहाल व्यक्तिगत रूप से उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होने की जरुरत नहीं है.

Also Read: West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत, 9 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में
सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की कड़ी आलोचना 

पिछले सितंबर में आयोग ने ‘अवैध’ भर्ती के आरोपों के आधार पर नौकरी गंवाने वालों के परिवारों की खातिर उच्च न्यायालय में बहाली के लिए याचिका दायर की थी.जिसे देखते हुए जस्टिस बिस्वजीत बोस ने आयोग की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों की नौकरी चली गई है उनके लिए अन्य नौकरियों की व्यवस्था की जाए. लेकिन पढ़ाने का काम नहीं दिया जाएं क्योंकि ऐसे में योग्य लोगों को ही नौकरी नहीं मिलेगी. इसके बाद आयोग ने आवेदन वापस लेने का फैसला लिया था.

Also Read: पीएम की जी20 बैठक में ममता मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में लेंगी हिस्सा
हाईकोर्ट ने दिया था मामले की सीबीआई जांच के आदेश 

बुधवार को न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा कि त्रुटि का एहसास होने पर आवेदन वापस ले लिया गया. जस्टिस गंगोपाध्याय ने उस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. स्कूल शिक्षा सचिव को उपस्थित होने का आदेश दिया गया था. पीठ ने कहा यह बहुत आश्चर्यजनक है कि आयोग ने अवैध लोगों को रोजगार देने का ऐसा अनुरोध कैसे किया ? अतिरिक्त रिक्त पदों को अवैध उम्मीदवारों से भरने के बारे में कैसे सोचा गया ? कोर्ट में लगातार शिक्षक भर्ती मामले को लेकर याचिका दायर किया जा रहा है.

Also Read: फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कर रहे ठगी, हर माह औसतन 61 लोग पकड़े जा रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें