21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा: बाथरूम में मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का शव, पति मौके से फरार

नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की एक महिला अधिवक्ता शव मिला है. हत्या का शक उसके पति पर जा रहा है. मौके से मृतका का पति फरार होना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यूपी के नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की एक महिला अधिवक्ता शव मिला है. महिला का शव खुद की कोठी के अंदर बाथरूम में पड़ा मिला है. आशंका है कि महिला की हत्या की गई है. उसका पति मौके से फरार है. महिला अधिवक्ता का शव मिलने से आसपास हड़कम्प मच गया है. भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. तलाशी ली तो बाथरूम में महिला का शव पड़ा था, कान से खून आने के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, रविवार को थाना सेक्टर-20 पर एक कॉलर ने सूचना दी कि उनकी बहन रेनू सिन्हा (61) दो दिनों से फोन नहीं उठा रही हैं. वह सेक्टर-30 में D-40 कोठी में पति के साथ रहती है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेनू के भाई की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर गए तो रेनू बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ी थीं. मौके पर पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम जांच पड़ताल कर रही है. मृतका का पति नितिन मौके से फरार है. मृतका के भाई ने नितिन के खिलाफ हत्या का शक जाहिर किया है.

जीजा ने की हत्या- भाई

मृतक अधिवक्ता रेनू सिन्हा के भाई अजय कुमार ने बताया कि उनका जीजा नितिन उनकी बहन को प्रताड़ित करता था, उसे शक है कि उसके जीजा ने ही उसकी बहन की हत्या की है. उसके बाद फरार हो गया है. प्रॉपर्टी बेचने को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. अजय कुमार का कहना है कि उसने जब जीजा को कॉल की तो उसने खुद को लोधी रोड पर होने की बात कही. इसके बाद से नितिन का नंबर बंद आ रहा है. अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीमों ने दबिश देनी शुरू कर दी है. मोबाइल नंबर के आधार पर पति की तलाश जारी है.

बाप-बेटे में भी नहीं बनती- पड़ोसी

वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि रेनू की पति से अनबन रहती थी. कई बार दोनों में लड़ाई भी हो चुकी थी. रेनू के बेटे मानव गौतम की भी अपने पिता से नहीं बनती थी. वह नोएडा आने पर भी पिता से बात नहीं करता था. आशंका है कि इसी के चलते पति ने रेनू की हत्या की और फरार हो गया. शव एक से दो दिन पुराना होने की बात कही जा रही है. हालांकि, असल स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी. पड़ोसियों ने बताया कि महिला कैंसर से पीड़ित थी. लंबे समय से उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीमारी की वजह से भी पति अक्सर रेनू से लड़ाई करता था.

बेटा अमेरिका में करता है नौकरी

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 61 वर्षीय रेणु सिन्हा सेक्टर 30 के डी ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिन सिन्हा संग रहती थीं. उनका बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है और साल में एक से दो बार ही नोएडा आता है. रेनू के भाई अजय कुमार ने रविवार को कई बार बहन को कॉल की. कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेनू के घर पहुंचे. घर में ताला लगा हुआ था और लाइट जल रही थी. अनहोनी की आशंका में अजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद जब घर का ताला तोड़ा गया तो रेनू का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. इसका पूरा वीडियो भी पुलिस की टीम ने बनाया. शरीर पर चोट के निशान हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. महिला का पति अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें