12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीर्ष अदालत ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के हाइकोर्ट के फैसले को किया खारिज

उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने सितंबर 2021 तथा दिसंबर 2022 के अपने आदेश में कहा था कि शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जायेगी और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जायेगी.

कोलकाता,अमर शक्ति : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के उस आदेश को को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अगर पश्चिम बंगाल पुलिस को इस बात का पूरा भरोसा है कि अपराध किया गया है, तो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हाइकोर्ट के लिए यह उचित होगा कि वह अपने 20 जुलाई के आदेश में अंतरिम निर्देश जारी करने से पहले अधिकारी को मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने का अवसर दे.

शुभेंदु अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और न्यायाधीश मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय को 20 जुलाई के अपने आदेश में अंतरिम निर्देश जारी करने से पहले इस मामले में अधिकारी को जबावी हलफनामा दाखिल करने का अवसर देना चाहिए था. पीठ ने कहा कि हम कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करते हैं कि वह फिर से सुनवाई करे और इसके लिए 20 जुलाई का आदेश खारिज किया जाता है.

Also Read: West Bengal Breaking News : शुभेंदु अधिकारी ने रखी मांग राज्य के मुख्य सचिव को किया जाये शोकॉज
भाजपा नेता ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ के फैसले को दी थी चुनौती

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर यह फैसला सुनाया. भाजपा नेता ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ के 20 जुलाई के फैसले को चुनौती दी थी. इससे पहले उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने सितंबर 2021 तथा दिसंबर 2022 के अपने आदेश में कहा था कि शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जायेगी और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जायेगी, जो पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. बाद में 20 जुलाई को उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि अगर वे पूरी तरह से मानते हैं तो वे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के तहत प्राथमिकी दर्ज करेंगे.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
शुभेंदु ने मुख्य सचिव पर सेवा नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. श्री अधिकारी ने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने ऑल इंडिया सर्विसेस (कंडक्ट) रूल्स,1968 के सेवा नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्र की एक प्रति कैबिनेट सचिव और केंद्रीय वित्त सचिव के अधिकारियों को भी भेजी है.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
सेवा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप

श्री अधिकारी ने मुख्य सचिव पर मुख्यमंत्री की मीडिया बातचीत का हिस्सा बनकर अपने सेवा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. श्री अधिकारी ने सवाल किया है कि अखिल भारतीय सेवा कैडर का एक अधिकारी, जो वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा दिये गये सेवा विस्तार का आनंद ले रहा है, मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित एक राजनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयान कैसे दे सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है, जिसमें उनके सेवानिवृत्ति लाभों पर रोक लगाना भी शामिल है.

Also Read: बंगाल : लाॅरी से टकराकर छात्र की मौत, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बेहला, पुलिस की गाड़ी लोगों ने फूंकी

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को उक्त विशेष संवाददाता सम्मेलन में, जिसमें मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से भाग लिया था, उन्होंने दावा किया कि 2014-15 में केंद्र सरकार का कुल संचित ऋण 62.42 लाख करोड़ रुपये था, जो वर्तमान में बढ़कर 152.60 लाख करोड़ रुपये हो गया. संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने यह भी कहा था कि 2011 में, जब 34 साल के वाम मोर्चा शासन को हटाकर तृणमूल कांग्रेस शासन सत्ता में आयी थी, तब सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) पर कर्ज 40 प्रतिशत था, जो वर्तमान में घटकर 33 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में मुख्य सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए शुभेंदु ने केंद्र को पत्र लिखा है और मामले के जांच करने का अनुरोध किया है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें