Yogi Adityanath Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में शाहजहांपुर सदर सीट से सुरेश कुमार खन्ना ने 9वीं बार जीत दर्ज की है. उनको कैबिनेट मंत्री के बजाय विधानसभा अध्यक्ष बनाने की काफी चर्चाएं थीं. मगर, शुक्रवार को उन्हें चौथी बार यूपी सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वे योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. वह पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे.
सुरेश कुमार खन्ना ने 1985 में पहला चुनाव लड़ा था, मगर हार गए थे. इसके बाद 1989 में पहली बार विधायक बने. इसके बाद 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012,2017 और 2022 में भी चुनाव जीत कर विधानसभा से 9वीं बार विधायक बने हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं शाहजहांपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन तनवीर खां को हराया है.
Also Read: Suresh Kumar Khanna: सुरेश कुमार खन्ना का ‘गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज होगा नाम, जानें वजह
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक ही विधानसभा से लगातार नौवीं बार चुनाव जीता है. इससे पहले प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा से लगातार नौ बार विधायक बनने का रिकार्ड प्रमोद तिवारी के नाम था. मगर, अब इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सुरेश कुमार खन्ना ने गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
Also Read: डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना बने राज्यमंत्री, बरेली शहर सीट से लगायी जीत की हैट्रिक
सुरेश कुमार खन्ना संघ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने शादी नहीं की. उन्होंने एबीवीपी से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि स्नातक किया है. सुरेश कुमार खन्ना के एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 8.80 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि, कई कंपनी में शेयर भी हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली