Loading election data...

IPL के बाद अब इस विदेशी लीग में बल्ले से धमाका करते नजर आएंगे सुरेश रैना, नीलामी के लिए दिया नाम

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना जल्द ही श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में एक्शन में नजर आएंगे.

By Saurav kumar | June 13, 2023 7:49 AM
an image

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना जल्द पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. रैना ने इस लीग में खेलने के लिए लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची अपना नाम भी दिया है.

14 जून को होगी श्रीलंका प्रीमियर लीग की नीलामी

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे. रैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले. यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था.

आईपीएल में रैना ने बनाए हैं 5 हजार से ज्यादा रन

रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है. सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा.

आपको बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल 2023 के दौरान कमेंट्री में भी डेब्यू करते नजर आए थे. उन्होंने अपनी कमेंट्री से लोगों के खूब दिल जीते. फैंस को आईपीएल के दौरान रैना की कमेंट्री काफी रास भी आई. वहीं रैना की क्रिकेट खेलने की बात करें तो वह आखिरी बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में होगी कड़ी टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल

Exit mobile version