11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : मॉडल से दुष्कर्म मामले में आरोपी सपा नेता कौशल दिवाकर ने कोर्ट में किया सरेंडर

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी नेता कौशल दिवाकर ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दुष्कर्म के मुकदमे में कौशल दिवाकर लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने कुर्की नोटिस कर दिया था इसके बाद आरोपी नेता ने न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया है.

अलीगढ़: अलीगढ़ में मॉडल से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी नेता कौशल दिवाकर ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दुष्कर्म के मुकदमें में कौशल दिवाकर लंबे समय से फरार चल रहे थे. कौशल दिवाकर के घर की पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया था. इसके बाद आज न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया है.

सरेंडर प्रार्थना पत्र डालने के बाद भी सपा नेता के घर की कुर्की

कौशल दिवाकर ने बताया कि 23 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी समय जमानत के लिए कोर्ट की शरण में गए थे. लगातार न्यायालय में एप्लीकेशन लगाई थी, लेकिन पुलिस की कार्य प्रणाली ठीक नहीं थी. सपा नेता कौशल दिवाकर ने सिविल लाइन क्षेत्राधिकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस उठाने के लिए घर पहुंच गई. तीन दिन पहले मेरे घर की कुर्की कर ली गई जबकि 19 तारीख को सरेंडर एप्लीकेशन डाल दी है. उसके बाद भी लगातार उत्पीड़न कर रही हैं.

Also Read: Ram Mandir Update : 22 जनवरी को विराजमान हाेंगे भगवान राम, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीखों का ऐलान
मॉडलके आरोप को निराधार बताया

मॉडल प्रगति चौहान द्वारा लगाए गए आरोप को कौशल दिवाकर ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करें. पुलिस सीडीआर निकाले और जिस घटना का वह जिक्र कर रही है कि फरवरी में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और 20 अप्रैल को दुष्कर्म हुआ. कौशल दिवाकर ने कहा कि पुलिस इससे पहले की सीडीआर निकले, जबकि मॉडल प्रगति चौहान 2021 से रिलेशनशिप में थी. कौशल दिवाकर ने बताया कि हम लिव इन रिलेशन में मुंबई में रह रहे थे. अप्रैल में बर्थडे मनाया गया. तब भी हम साथ में थे. उनके भाई की शादी में शामिल था. पारिवारिक संबंध थे. आना जाना था. उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाया गया है वह पूर्ण रूप से फर्जी हैं.

पैसे के लेन-देन को लेकर कर किया ब्लैकमेल

उन्होंने कहा कि मॉडल प्रगति चौहान ने जो आरोप लगाया है वह पैसे के लेनदेन को लेकर लगाया है. कौशल ने बताया कि मेरे रुपए प्रगति चौहान पर रुपये थे. कौशल ने बताया कि प्रगति की बहन प्रियंका के सामने समझौता भी हुआ था. जिसमें साढे़ छह लाख रुपए प्रगति को देने थे. 15 जून तक का इनके पास समय था. लेकिन इन्होंने पैसे नहीं दिए और लगातार मुझे ब्लैकमेल कर रही थी.

जान से मारने की मिल रही है धमकी

सपा नेता कौशल दिवाकर ने बताया कि प्रगति तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही हैं. प्रगति तेजाब फिकवाने के झूठे आरोप लगवा रही हैं. कभी फैसले की बात करती है तो कभी मरवाने की बात करती हैं. कौशल दिवाकर ने बताया कि मुझे मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है.

मॉडल को पता था मैं शादीशुदा हूं

कौशल ने बताया की शादी को लेकर प्रगति चौहान को पता था कि मैं शादी शुदा हूं. मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रह रही है यह भी उसको पता था. प्रगति चौहान के घर वालों को पता था कि दोस्त नहीं है रिलेशनशिप में है. कौशल ने बताया कि मैं कोर्ट में सरेंडर कर रहा हूं. मॉडल प्रगति चौहान ने उत्पीड़न करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

कॉल डिटेल निकालने पर सच्चाई पता चल जाएगी

कौशल दिवाकर ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के पहले और बाद की पुलिस व्हाट्सएप कॉल डिटेल निकलेगी तो सब सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायक भी इस मामले में मुझे फंसाने में लगे हैं. कौशल ने बताया कि मैं पुलिस के सामने अपना पक्ष लिखित रूप में रखा, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई जांच नहीं की, पुलिस का रवैया केवल कौशल दिवाकर को बर्बाद करना है. भाजपा के नेता भी अपने आकाओॆ को खुश करने के लिए मोहरा बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें