Loading election data...

चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकानों में IT का सर्वे जारी, चल- अचल संपत्ति के बारे में हो रही पूछताछ

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकानों में लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्वे जारी है. टीम लगातार चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 12:38 PM

पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : चक्रधरपुर में एक साथ दो सीमेंट दुकानों में पर लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्वे जारी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम लगातार चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है. सर्वे के बाद जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात तक और मंगलवार सुबह से मुरारी लाल केडिया और आर के स्टील के राजेश अजवानी दुकान के जुड़े कागजातों की छानबीन कर रही है.

सूत्रों के अनुसार मुरारी लाल केडिया का यहां से टीम को यहां से लाखो रुपये नकद मिले हैं और ट्रांजेक्शन का खुलासा होने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि कैश को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहें है लेकिन रुपये वहां से ज्यादा मिलने के संकेत मिल रहे हैं. दोनों दुकानों में एक साथ आयकर विभाग का सर्वे को लेकर चारों और हड़कंप मच गया है. बता दें कि सोमवार की सुबह 10:30 बजे आयकर विभाग के रांची, जमशेदपुर और चाईबासा के टीम ने शहर के मुरारी लाल केडिया और आर के स्टील के राजेश अजवानी के दुकानों में सर्वे का काम शुरू हुआ था, जो रात भर चली. यह भी खत्म नहीं हुआ तो मंगलवार को भी सर्वे का काम जारी है.

इनकम टैक्स विभाग ने फाइल और नोटबुक को भी लिया कब्जे में

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने दोनों दुकानों में जांच उपरांत फाइल और रजिस्टर्ड और नोट बुक की जांच कर रही है. इससे दोनों दुकानदार में हड़कंप मचा हुआ है. आयकर विभाग का अपर आयुक्त के नेतृत्व में सर्वे के काम चल रही है. शहर के दो सीमेंट दुकान मुरारी लाल केडिया और आर के स्टील के राजेश अजवानी के दुकानों में आयकर विभाग का सर्वे का काम आयकर अपर आयुक्त संजय मलिक के नेतृत्व में चल रहा है. सूचना है कि मलिक जमशेदपुर से चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गया. इससे अनुमान लगाए जा रहा है, उनके आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने मसानजोर डैम के मामले में बंगाल सरकार को जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version