Loading election data...

Survey Report : गांवों में तेजी से बढ़ रहे बीपी, शुगर व हार्ट के मरीज, टीबी के घट रहे मरीज, शहरी लोगों की तरह ग्रामीण भी हो रहे जानलेवा बीमारियों के शिकार, पढ़िए क्या कहते हैं फिजिशियन

Survey Report, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : धनबाद के ग्रामीण इलाकों में उच्च रक्तचाप (हाइ बीपी), मधुमेह, हार्ट, किडनी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, अब भी शहरवासियों की तुलना में यहां के ग्रामीण इलाकों में टीबी के मरीजों की संख्या राज्य के दूसरे इलाका से कम है. फिजिशियन कहते हैं कि जीवनशैली में बदलाव इसकी बड़ी वजह है. अब गांव-शहर की जीवनशैली में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 4:10 PM

Survey Report, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : धनबाद के ग्रामीण इलाकों में उच्च रक्तचाप (हाइ बीपी), मधुमेह, हार्ट, किडनी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि, अब भी शहरवासियों की तुलना में यहां के ग्रामीण इलाकों में टीबी के मरीजों की संख्या राज्य के दूसरे इलाका से कम है. फिजिशियन कहते हैं कि जीवनशैली में बदलाव इसकी बड़ी वजह है. अब गांव-शहर की जीवनशैली में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत है.

हाइ बीपी, शुगर, किडनी, हार्ट की बीमारी सामान्यत: ग्रामीणों को कम होती थी. इसकी वजह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का लाइफ स्टाइल शहरवासियों की तुलना में ज्यादा व्यवस्थित होना माना जाता था. ग्रामीण क्षेत्र में लोग शारीरिक मेहनत भी ज्यादा करते थे, लेकिन कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद गांव-गांव में जिला प्रशासन की तरफ से चलाये जा रहे सर्वे में चौंकाने वाली बातें सामने आयी है. सर्वे में सर्दी-खांसी, बुखार के साथ-साथ टीबी, हाइ बीपी, शुगर, हार्ट मरीजों वाले लोगों का भी जिक्र है. किडनी रोगियों की चर्चा तो सर्वे में नहीं है, लेकिन यहां के बड़े डॉक्टरों के अनुसार ग्रामीणों में किडनी की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टरों के अनुसार इसकी बड़ी वजह ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से बढ़ता शहरीकरण तथा खान-पान में बदलाव है. ग्रामीणों में भी फास्ट फूड का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है.

Also Read: Jharkhand Crime News : अंधविश्वास में चार युवकों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, सीआरपीएफ कैंप जाकर किया सरेंडर, स्वास्‍थ्य सुविधा विहीन है सारंडा का ये इलाका

क्या कहता है आंकड़ा

प्रखंड टीबी शुगर हाइ बीपी, हार्ट डिजीज

बाघमारा 232 3517 3339

बलियापुर 78 919 753

धनबाद 105 2118 2306

एग्यारकुंड 51 585 404

गोविंदपुर 88 726 541

केलियासोल 82 379 244

निरसा 60 326 206

पूर्वी टुंडी 67 144 80

तोपचांची 137 1478 1084

टुंडी 32 185 91

कुल : 932 10,377 9048

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के लातेहार के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद, सर्च अभियान चला रही पुलिस
Survey report : गांवों में तेजी से बढ़ रहे बीपी, शुगर व हार्ट के मरीज, टीबी के घट रहे मरीज, शहरी लोगों की तरह ग्रामीण भी हो रहे जानलेवा बीमारियों के शिकार, पढ़िए क्या कहते हैं फिजिशियन 3
Also Read: Jagarnath Mahto Health Update : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई से कब लौटेंगे रांची, एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद अब कैसी है उनकी तबीयत, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

फिजिशियन डॉ एसके पाठक कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति जो धारणाएं हैं, स्थिति ठीक उसके उलट है. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों में न केवल बीपी, शुगर, हार्ट डिजीज के लक्षण मिल रहा है, बल्कि किडनी रोग से भी बहुत लोग ग्रसित हो रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह लोगों के जीवन में बढ़ता तनाव है. ग्रामीण भी अब चाहे बच्चों की शादी हो या शिक्षा के लिए बड़ी चिंतित रह रहे हैं. साथ ही नियमित रूप से बीपी, शुगर की जांच नहीं कराते. इस पर नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

Survey report : गांवों में तेजी से बढ़ रहे बीपी, शुगर व हार्ट के मरीज, टीबी के घट रहे मरीज, शहरी लोगों की तरह ग्रामीण भी हो रहे जानलेवा बीमारियों के शिकार, पढ़िए क्या कहते हैं फिजिशियन 4
Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी, पढ़िए क्या कहते हैं अधिकारी

फिजिशियन डॉ एनके सिंह कहते हैं कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों के लाइफ स्टाइल में बहुत अंतर नहीं रह गया है. गांवों में लोग फास्ट फूड खा रहे हैं. जो चीजें शहर में बिक रही हैं. लगभग वहीं खाद्य सामग्री गांवों में भी उपयोग हो रहा है. साथ ही ग्रामीण भी अब पहले की तरह शारीरिक मेहनत नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद आज भी शहर के मुकाबले गांवों में इन बीमारियों से ग्रसित होने वालों की संख्या लगभग आधी है. गांव में रहने वालों को भी जागरूक होने की जरूरत है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : देश के किसी भी हिस्से से आ रहे हैं झारखंड, तो रजिस्ट्रेशन कराना है जरूरी, परिवहन विभाग ने जारी किया नया आदेश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version