18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Gochar 2023: सूर्य का कर्क राशि में गोचर, इन 5 राशि वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, मेष-मिथुन के लिए शुभ

Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य आज राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना है. हर किसी के जीवन पर इसका प्रभाव पड़ता है. सभी ग्रहों में सूर्य को सबसे शक्तिशाली माना गया है. सूर्य संक्रांति वर्षा के लिए शुभ संकेत देती हुई दिखाई दे रही है.

Surya Gochar: भगवान सूर्य कर्क राशि में गोचर कर चुके है. महावीर पंचांग के अनुसार ग्रहों का राजा सूर्य 17 जुलाई 2023 दिन सोमवार को दिन में 3 बजकर 53 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में पहुंच गए. इसी के साथ भगवान सूर्य दक्षिणायन हो गए है. अब दक्षिणायन में न किए जाने वाले सभी शुभ कार्य वर्जित होंगे. कर्क संक्रांति वर्षा के लिए शुभ संकेत देती हुई दिखाई दे रही है. सोमवर की कर्क संक्रांति शुभ फलकारी है. सूर्य अब 17 अगस्त 2023 तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का गोचर व्यक्ति के जीवन में बड़ा असर डालता है. सूर्य के कर्क राशि में गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य पं. अम्बरीश मिश्र से किन राशियों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा और किन राशियों के लिए अशुभ

मेष- सूर्य गोचर आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा. इस वक्त अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं. आपको किसी भी काम को संभल कर करने की जरूरत होगी. आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे. बहन की शादी में कोई बाधा आ रही थी, तो वह समाप्त होगी.

करियर/ बिजनेस- आप अपनी करियर को लेकर जागरूक रहेंगे. अगर कहीं भी आप साझेदारी करते है तो उसमे किसी व्यवसाय को ना करने की सलाह दी जाती है. आपके कार्य में कुछ नया होने का अवसर प्राप्त होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके नौकरी में बदलाव लेकर आ सकते हैं. छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस सप्ताह सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

रिलेशनशिप:- आपके पारिवारिक संबंधों में मिठास देखने को मिलेगी. पारिवारिक जीवन में चली आ रही मानसिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा. संतान के संबंध में कोई सुखद समाचार इस सप्ताह मिल सकता है जो जातक संतान के इच्छुक हैं उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ कभी कभी कुछ टकराव की स्थितियां भी बनेंगी.

हेल्थ्:- आपका सेहत उतार- चढ़ाव वाला रहेगा. जो मानसिक परेशानियां पिछले कई दिनों से चल रही थी उनसे आपको छुटकारा मिलेगा. आपके भोजन के लिए उचित आहार और पर्याप्त नींद लेना फायदेमंद होगा. आपको तैलीय खाद्य पदार्थ की सेवन करने से बचना होगा.

सावधानी:- आपको अपने बुद्धि-विवेक से काम करने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय- इस सप्ताह आप शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को सफेद रंग की मिठाई, चावल की खीर, या फिर बताशे प्रसाद के रूप में बांटे.

वृषभ- सूर्य गोचर का प्रभाव आपके जीवन में दिखेगा. यह समय आपके लिए मिलाजुला रहेगा. यदि आप किसी प्रकार का लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो वह इस सप्ताह आपको आसानी से मिल सकता है. राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में भी आपको विजय प्राप्त होगी. आपके कार्य भी समय से पूरे होंगे. नौकरी करने वाले जातकों के अधिकारों में वृद्धि होगी.

करियर/ बिजनेस- आप जो भी कार्य को करेंगे सभी में आपको सफलता प्राप्त होगी. यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस सप्ताह आपको नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी अगले 15 दिन विशेष रूप से अच्छा रहेगा. यदि आप सरकारी सेवा में हैं तो आपका किसी बढ़िया और अच्छी जगह स्थानांतरण भी हो सकता है.

रिलेशनशिप:– आपके आपके पारिवारिक जीवन बहुत बढ़िया रहेगा. काफी सुखद और खुशहाल रहेंगे. आपका परिवार में मान सम्मान बना रहेगा. रिश्तों में मिठास रहेगी साथ ही माता-पिता की सेहत अच्छी रहने से परिवार का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा. आप माता-पिता को कोई धार्मिक यात्रा करवा सकते हैं. संतान की उच्चस्तरीय शिक्षा में दाखिला हो सकता है.

हेल्थ्:- कई दिनों से चल रही स्वास्थ्य संबंधित परेशानी दूर हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतनी होंगी अन्यथा किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं नियमित रूप से योगाभ्यास करें. अगर हो सके तो आप किसी चिकित्सक की मदद ले सकते है.

सावधानी:– आप किसी भी कार्य में मनमानी के बजाय संयम से काम लें.

उपाय- आप माता दुर्गा की उपासना आराधना और उनके दर्शन पूजन से करें.

मिथुन- सूर्य का गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आपके कार्य बनते चले जाएंगे, उन्हीं कार्य को करने की सोचें, जो आपको अधिक प्रिय हों. यह सप्ताह आपके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और किसी काम के बन जाने से मन में हर्ष होगा. सहकर्मियों के साथ भी आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी.

करियर/ बिजनेस- करियर के लिहाज से अगले 15 दिन बेहतर रहने वाला है. नौकरी के क्षेत्र में आपको मनपसंद जगह पर स्थानांतरण हो सकता है लेकिन नौकरी में कड़ी मेहनत से ही अच्छे परिणाम मिलेंगे या भी संकेत मिलता है. जो छात्र विदेश में दाखिले के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे उनका सपना इस समय पूरा हो सकता है. आप किसी के साथ साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. आपके गुप्त शत्रु आपके सामने पूरी तरह से परास्त होंगे.

रिलेशनशिप:- पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बना रहेगा तो कभी-कभी परिवार में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. अगर आप संतान को लेकर चिंतित है तो कोई खुशखबरी मिल सकती है. संतान की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए सूर्य गोचर सहायक सिद्ध होगी. आपकी माता को पुरानी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

हेल्थ्:- आपको वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि तेज गति से दुर्घटना हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं तो बड़ी बीमारियों से निजात मिलेगी. पेट से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती हैं इसलिए खानपान में सावधानी बरतें. किसी पार्टी या प्रोग्राम में तैलीय भोजन का सेवन न करें.

सावधानी:- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.

उपाय- इस सप्ताह आप भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें.

कर्क- आपके लिए सूर्य गोचर परेशानी देने वाला साबित होगा. काम के मामले में व्यस्तता भरा रहेगा. पारिवारिक जीवन खुश रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव आएगा. सुखों की लाल साहब से खर्च करवाएगी. विरोधियों पर आभारी रहेंगे. प्रेम जीवन के लिए सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में स्थितियां मन लगाकर काम करने से बेहतर होंगी. छात्रों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, उन्हें परीक्षा में सफलता हासिल होगी.

करियर/ बिजनेस- आपको करियर के क्षेत्र में कई अवसर मिल सकते हैं. आपके करियर में कई तरह के नए अवसर मिलेंगे. व्यापार में उन्नति हो सकती है. आपके अधिकारी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. इसीलिए आप पहले से ही सावधान रहे. आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा बना रहेगा. लेकिन आप अपनी सूझ बुझ एवं मेहनत से इस समस्या से निपट सकते है. जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह विशेष फलदाई साबित होगा.

रिलेशनशिप:- आपके परिवारिक जीवन में चली आ रही मानसिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. संतान के संबंध में कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जो जातक संतान के इच्छुक हैं उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है. आपको कार्यक्षेत्र में माता- पिता का पूरा साथ मिलेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए इस सप्ताह कुछ बेहतर साबित होगा. चली आ रही मानसिक परेशानियों से इस सप्ताह छुटकारा मिलेगा. यदि उदर के रोगों से संबंधित कुछ परेशानियां हैं तो उनसे आपको राहत मिलेगी. आपको अपने खानपान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.

सावधानी:- सड़क पर वाहन चलते समय लापरवाही न बरते.

उपाय- आप भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करें एवं शिवलिंग पर जल एवं बेलपत्र अर्पित करें.

सिंह- सूर्य गोचर आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा. आपके पुराने व रुके कार्यों के पूरे होने की भरपूर संभावना है. लेकिन आपको अपने आलस को दूर भगाना होगा. आप अपनी बात दूसरों को सही साबित करने में सफल रहेंगे. परिवार में कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकता हैं.

करियर/ बिजनेस- किसी भी नए कार्यों को करेंगे तो उसमे आपको जबरदस्त लाभ मिल सकती है. सरकारी कार्यों में दृढ़ता और कड़ी मेहनत आपको वांछित परिणाम प्रदान करेगी. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में नौकरी मिलने की संभावना है. व्यापार में किसी तरह की जल्दबाजी न करें, नहीं तो व्यापार में हानि हो सकती है. नौकरी की तलास कर रहे छात्रों को इस सप्ताह नौकरी मिल सकती है.

रिलेशनशिप:- सूर्य गोचर संतान के लिए शुभ रहने वाला है. आपको अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां मिल सकती हैं. आपका जीवन साथी के साथ संबंधों में तालमेल बनाए रखने की आवश्यक रहेगी. संतान से संबंधित चिंताएं दूर होंगी साथ ही जो लोग संतान के इच्छुक हैं.

हेल्थ्:- आपको कोई मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. अचानक से होने वाली बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. किसी बड़ी समस्या के ना बनने का संकेत करती है फिर भी कुछ सावधानियां रखनी चाहिए. योग व्यायाम नियमित रूप से करना चाहिए.

सावधानी:- आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए वाद-विवाद से बचें रहना होगा

उपाय- आप मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें.

तुला- सूर्य गोचर आपके लिए उन्नति भरा रहेगा. आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी और काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. आपको अपने भाई बहनों की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा. आप अपने नए व्यापार के लिए नई नई योजनाएं बनाएंगे. आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा.

करियर/ बिजनेस- करियर के दृष्टिकोण से इस सप्ताह आपके नौकरी के नए-नए अवसर प्राप्त होगा. कार्य से संबंधित कुछ सावधानियों का समय शुरू हो जाएगा. छात्रों को सप्ताह का पूरा लाभ मिलेगा. सूर्य गोचर छात्रों के लिए अच्छी रहेगी. नौकरीपेशा लोग अगर स्थानांतरण के प्रतीक्षा कर रहे हैं तो उनके लिए लाभदायक साबित होगा. व्यापार में सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जान लें.

रिलेशनशिप:- संतान को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान रह सकता है. आपको अपने माता-पिता की पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने की आवश्यकता रहेगी. इस सप्ताह आपके घर किसी नए अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे आपके घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. आपके परिवार में किसी ने सदस्य के जुड़ने का संकेत दे रहा है. यह नया सदस्य आपके विवाह या बच्चे के जन्म के रूप में हो सकता है.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य के मामले में सूर्य गोचर कुछ बेहतर साबित होगा. चली आ रही मानसिक परेशानियों से इस वर्ष छुटकारा मिलेगा. आपको बाहरी भोजन करने से बचने की आवश्यकता रहेगी. यदि उदर के रोगों से संबंधित कुछ परेशानियां हैं तो उनसे आपको इस सप्ताह राहत मिलेगी.

सावधानी:- किसी भी काम को हड़बड़ी में न करें अन्यथा काम बिगड़ सकता हैं.

उपाय- आप भगवान विष्णु को पीले पुष्पों की माला पहनाकर करें और गाय को हरा चारा गुड़ चना आदि खिलाएं.

कन्या- सूर्य गोचर आपके लिए आपकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए होगा. आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी. आपकी नौकरी में किसी अधिकारी से वाद-विवाद हो सकता है. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.

करियर/ बिजनेस- व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े जातक को लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. अगर आप किसी नई व्यावसायिक परियोजनाओं को लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि इस परियोजना पर काम करें. आपको कुछ मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं, जिससे कारण एकाग्रता और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.

रिलेशनशिप:- आपके परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा. क्योंकि सदस्यों में एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जन्म लेगी. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपका मन हमेशा प्रसन्न रहेगा. आपके बच्चों की प्रगति को बढ़ावा देगा. आपके बच्चे अपने समर्पित कार्य के बल पर सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे.

हेल्थ्:- आप मानसिक तनाव में रह सकते है. आपके अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी. उदर रोग छाती से संबंधित रोग और दांतो से संबंधित परेशानी हो सकती है. निरंतर योगाभ्यास और खानपान को नियमित रखें जिससे परेशानी से बचे रहेंगे.

सावधानी:- किसी भी समस्या के समय आपको धीरज से काम लेना चाहिए.

उपाय- आप मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखें. यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो हनुमान जी की पूजा अवश्य करें. सूर्य भागवान को जल चढ़ाएं.

वृश्चिक- आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा. संतान पक्ष से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है. व्यापार के दृष्टिकोण से सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. धन लाभ भी अधिक होगा. लेकिन स्वास्थ्य में कोई रोग आपको परेशान कर सकता है, इसलिए संभल कर रहें.

करियर/ बिजनेस- व्यापार की दृष्टिकोण से आपके लिए यह समय बेहतर रहने वाला है. आपके मित्र व्यापारिक व्यवस्थाओं के लिए नई योजनाओं को साकार करने में आपकी बहुत मदद करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में जो जातक उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कम कर पाएंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी.

रिलेशनशिप:- पारिवारिक जीवन में गुजारना पड़ सकता है. आपके पारिवारिक जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली है. माता पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको तनाव देगी विशेष रूप से पिता की सेहत में गिरावट आ सकती है. परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके संबंधों में कई परेशानियां पूरी तरह समाप्त हो सकती है.

हेल्थ्:- आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम रहेगी. अगर आप अपनी सेहत को लेकर सावधानी नहीं बरतेंगे तो किसी पुरानी स्वास्थ्य की समस्या से छुटकारा मिलने का संकेत दे सकता है. कई दिनों से चल रही मानसिक तनाव से आपको छुटकारा मिलेगी.

सावधानी:- आपको अपनी क्षमता का सही उपयोग करने की जरूरत होगी.

उपाय- आप बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ में पानी में गुड़ डालकर जल डाले तथा उनका पूजन करें.

धनु- सूर्य का गोचर आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, जिससे आपका तेज चारों ओर फैलेगा. व्यापार में किसी भी तरह के लेनदेन से सावधान रहें, नहीं तो धन कहीं फंस सकता है. संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है. नौकरी में कार्यरत लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे.

उपाय- आप शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक शनि मंदिर या पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जलाएं.

करियर/ बिजनेस- नौकरी की तलास कर रहे छात्रों को नौकरी मिल सकती है. साझेदारी में किसी व्यवसाय को ना करने की सलाह देता है. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं से आपको बचाएंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके नौकरी में बदलाव लेकर आ सकते हैं. यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान आपको नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. अगर आप किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरते तो आपकी नौकरी जा सकती है.

रिलेशनशिप:– पारिवारिक जीवन शांतिप्रिय बना रहेगा. आपको कुछ पारिवारिक संपत्ति के मामले में विवाद भी हो सकते हैं, जिससे आपका मन थोड़ा अशांत हो सकता है. परिवारिक मामलों में कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें अन्यथा मानसिक अशांति का कारण बनेगा, जो आपको किसी बड़ी परेशानी उतपन्न कर सकती है. जीवन साथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा.

हेल्थ्:- आपके अच्छे स्वास्थ्य का संकेत करता है किंतु आपको अपने स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतनी होंगी अन्यथा किसी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. आपको नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दुई जाती है. आपके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आएगी.

सावधानी:- आप किसी भी नए कार्य को करने से पहले उसके बारे में बारीकी से जान लें अन्यथा किसी समस्या में फंस सकते हैं.

उपाय- आप मां दुर्गा की पूजा- अर्चना करें और साथ ही दुर्गा चालीसा का पाठ भी करें.

मकर- सूर्य गोचर आपके लिए व्यापार में नए-नए अवसर लेकर आयेगा. विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. आपके पुरुषार्थ एवं आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में मित्रों के सहयोग से अनुकूलता प्राप्त होगी. आप अपनी बुद्धि और विवेक से जो निर्णय लेंगे.

करियर/ बिजनेस- आपके व्यापार के क्षेत्र में कोई संतोषजनक समाचार सुनाने को मिलेगी. आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. यदि आप सरकारी सेवा में हैं तो इस दौरान आपको किसी बढ़िया और अच्छी जगह स्थानांतरण भी हो सकता है. छात्रों के लिए कर्क संक्रांति अच्छा साबित होने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपका मन खुश रहेगा.

रिलेशनशिप:- आपके परिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल का वातावरण बना रहेगा. पारिवारिक जीवन में चली आ रही परेशानियां समाप्त होना शुरू हो जाएंगी. कुछ पैतृक जो विवाद चल रहे हैं. उनको सुलझाने का कार्य करने की सलाह दी जाती है. इस समय आपके सभी मामले शांति से निपटाए जाएंगे तो जल्द सफलता मिलेगी. किसी भी कार्य को करने से पहले अपने से बड़ों का आशीर्वाद आवश्य लें.

हेल्थ्:- इस समय आप नियमित रूप से चिकित्सक की सलाह लें साथ में योग व्यायाम और ध्यान भी करते रहें. किसी भी कार्य को लेकर तनाव की स्थिति में बिलकुल न आये. कुटुंब के मामलों में विवाद के कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

सावधानी:- आपको अपने मन से नकारात्मक विचारों को प्रवेश न करने दें.

उपाय- आप हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ आदि का दान करें एवं निर्धन व्यक्तिओं की मदद करें.

कुंभ- सूर्य का गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा. आप अपने परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर आपका वाद विवाद हो सकता है. आपका कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप कोई भी कदम उठाने से पहले सावधानी बरतें.

करियर/ बिजनेस- आपके करियर के मामले में अच्छा साबित होगा. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत बढ़िया रहेगी और आप इसको आगे बढ़ाते जाएंगे. प्रतिस्पर्धा में आपको विजय मिलेगी. कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. आपको विदेशी संपर्कों से भी लाभ होगा और व्यापार में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह पर इस सप्ताह स्थानांतरण हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह शुभ सूचना होगी.

रिलेशनशिप:- जीवनसाथी के साथ कभी- कभी कुछ टकराव की स्थितियां भी बनेंगी. इस सप्ताह मामा पक्ष से कुछ लाभ हो सकता है. अगर कोई परिवार में कोई पुराना विवाद चल रहा है तो उसके हल होने की संभावना बनती है. आपको इस सप्ताह कार्यों में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगी, जिससे पारिवारिक जीवन आनंदमय व्यतीत कर सकते है.

हेल्थ्:- स्वास्थ्य को लेकर कुछ मानसिक परेशानियां रहेगी, जिससे आपका मन अशांत रहेगा. सर्दी से संबंधित बीमारियां आपको परेशान करेंगी. एलर्जी अस्थमा के रोगी विशेष रूप से ध्यान रखें. सेहत को सकारात्मक बनाए रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास करें.

सावधानी:- किसी भी कार्य को करते समय आपको संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी.

उपाय- इस समय आप भगवान गणपति को दूर्वा अर्पित करके करें साथ ही आप गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था कराएं.

मीन- सूर्य गोचर के बाद आपके जीवन में कई तरह के बदलाव दिखेगा. आप अपने व्यापार में कुछ नया करने की सोचेंगे. संतान पक्ष का पूर्ण सुख व सहयोग प्राप्त होगा. यदि कोई लोन चल रहा था, तो उसे चुकाने के मामले में थोड़ी सफलता प्राप्त होगी. आप अपने काम धंधे को लेकर भी मन में कुछ नई-नई प्लानिंग करेंगे.

करियर/ बिजनेस- नौकरी कर रहे जातको के लिए यह सप्ताह बेहतर रहने वाला है. आपको व्यापार में नया संपर्क बनेगा, जिससे आपको लाभ हो सकता है. जो छात्र विदेश से संबंधित शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए सप्ताह तक का समय योगकारक साबित होगा. अगर आप व्यापार कर रहे है तो आपको निवेश करने की सोच रहे है तो आप इस सप्ताह कर सकते है. कार्यक्षेत्र में आपको माता-पिता का साथ मिलेगा.

रिलेशनशिप:- पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए बेहतर रहने वाला है. परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने की संभव बनी रहेगी. आप अपने प्रेमिका को मनपसंद गिफ्ट खरीद सकते है. कई महीनों से चल रहे पारिवरिक कलह दूर हो सकती है, जिससे पूरे घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा.

हेल्थ्:- आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. अब कुछ स्वास्थ संबंधित मामलों में राहत प्रदान करेगी, लेकिन समय-समय पर कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं. आपको अपने माता- पिता की सेहत का ख्याल रखने की जरूरत रहेगी.

सावधानी:- किसी भी काम को करते समय जल्दबाजी न करें अन्यथा काम बिगड़ सकती हैं.

उपाय- इस सप्ताह आप भगवान गणपति की उपासना आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें