सूर्य का तुला राशि में गोचर, मंगल-केतु और सूर्य मिलकर बनाएंगे क्रूर त्रिग्रही योग, चार राशियों के लिए अशुभ

Surya Gochar 2023: सूर्य देव गोचर के बाद अगले एक महीने तक तुला राशि के लग्‍न भाव में उपस्थित रहेंगे. तुला राशि में पहले से ही मौजूद मंगल और केतु सूर्य के साथ मिलकर त्रिग्रही योग बनाएंगे. सूर्य का ये गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही अशुभ रहने वाला है.

By Radheshyam Kushwaha | October 18, 2023 10:31 AM

Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य सत्ता, राजकीय गुणों और सिद्धांतों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. यह स्वभाव से उग्र ग्रह है. जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत होते है, उसके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और तेज बुद्धि प्राप्त होता है. वहीं जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो जातक का जीवन परेशानियों से भर जाता है. आज 18 अक्टूबर 2023 की दोपहर 01 बजकर 18 मिनट पर सूर्य कन्या से तुला राशि में गोचर करेंगे.

सूर्य के गोचर से बनेगा क्रूर योग

ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संस्थापक ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने बताया कि सूर्य का ये गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही अशुभ रहने वाला है. सूर्य देव गोचर के बाद अगले एक महीने तक तुला राशि के लग्‍न भाव में उपस्थित रहेंगे. तुला राशि में पहले से ही मौजूद मंगल और केतु सूर्य के साथ मिलकर त्रिग्रही योग बनाएंगे. ज्योतिष में इन तीनों ग्रहों को क्रूर माना गया है. ज्‍योतिषीय भाषा में इसे क्रूर त्रिग्रही योग भी कहा जाता है. ज्‍योतिषीय दृष्टि से इन तीनों क्रूर ग्रहों का तुला राशि में एकसाथ होने से कुछ राशियों को भारी नुकसान होने की संकेत मिल रही है. सूर्य के तुला राशि में गोचर का प्रभाव सबसे अधिक मेष, वृषभ, कन्या और वृश्चिक राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा.


सूर्य का गोचर कितने समय तक होता है?

सूर्य सदैव एक राशि में एक माह तक गोचर करते हैं. सूर्य शक्ति और ऊर्जा है और यह अग्नि तत्व है, जो क्षत्रिय वर्ण का है. कालपुरुष कुंडली के अनुसार सूर्य पंचम भाव अर्थात सिंह राशि का स्वामी है. ज्योतिष के अनुसार यदि किसी जातक का सूर्य कमजोर होगा, उसे अपने कार्य के स्थान में प्रतिष्ठा नहीं मिलेगी. चाहे वो व्यापार कर रहा या नौकरी. सूर्य कमजोर होगा उनको ससुराल में बदनामी मिलेगी और तिरस्कार होता रहेगा.

मेष राशि (Aries)

सूर्य के तुला राशि में गोचर करने करने का प्रभाव मेष राशि के जातक पर ज्याद दिखेगा. मेष राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में समस्याएं पैदा होगी. सूर्य का यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. करियर में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. घर में कलह की स्थिति बनेगी. आप अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के गुस्से के शिकार हो सकते हैं. स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है.

वृषभ राशि (Taurus)

सूर्य का तुला राशि में गोचर वृषभ राशि के लिए ठीक नहीं रहेगा. सूर्य के इस गोचर से वृषभ राशि के लोगों की सेहत में गिरावट आएगी. इस समय इस राशि के लोगों की सड़क दुर्घटना होने की भी आशंका है. जिन लोगों ने कर्ज ले रखा हैं, उनके लिए यह समय बहुत कठिन साबित होगा. आपको कोर्ट कचहरी तक के चक्‍कर लगाने पड़ सकते हैं.

Also Read: सूर्यदेव करने जा रहे तुला राशि में गोचर, मिथुन-कर्क, तुला-धनु और मीन राशि वालों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव
कन्‍या राशि (Virgo)

कन्‍या राशि के जातकों के लिए सूर्य का तुला राशि में आना ज्‍यादा शुभ साबित नहीं होगा. सूर्य के स्‍थान परिवर्तन के कारण आपकी सेहत में गिरावट आएगी. किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं. सेहत को लेकर आप किसी भी तरह से कोई लापरवाही न करें. इस दौरान आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते है. परिवार के सदस्‍यों के बीच मतभेद हो सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

सूर्य के गोचर के प्रभाव से वृश्चिक राशि के लोगों को शारीरिक और आर्थिक नुकसान होगा. सूर्य के गोचर काल में वृश्चिक राशि के लोगों को ज्‍यादा गुस्‍सा आने की आशंका है. आपके कई काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. पारिवारिक जीवन के लिए भी यह समय ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ आपका मनमुटाव बढ़ सकता है. रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version