20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2020 Date, Timings in India : आसमान में कई रंग और रूप में दिखा ग्रहण, देखिए Photos और Video

Surya Grahan June 2020 Date and Timing, grahan kitne baje lagega, grahan time in june 2020, grahan kab lagne wala hai, Grahan ka samay, grahan kab se lagega: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. आज ये ग्रहण भारत के अलावा, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया, पाकिस्तान और चीन सहित अफ्रीका के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगा. ये सूर्य ग्रहण कुंडलाकार है. इसको रिंग आफ फायर भी कहा जाता है. इस तरह के ग्रहण में सूर्य का कुछ हिस्सा ही ढका हुआ दिखता है. बताया जा रहा है कि 25 साल बाद एक बार फिर दिन में रात जैसा अंधेरा कुछ समय के लिए हो जाएगा. ग्रहण से जुड़ी हर खबर के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

जानिए कहां खत्म हो चुका है सूर्य ग्रहण

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलौर, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, सिरसा, टिहरी में सूर्य ग्रहण की समाप्ति हो चुकी है.

सदी का दुर्लभ और साल का पहला सूर्य ग्रहण अब हो रहा समाप्त

सदी का दुर्लभ और साल का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त होने जा रहा है. दोपहर 03 बजकर 15 मिनट पर खत्म हो जाएगा. इस ग्रहण का अद्भुत और अभूतपूर्व नजरा राजधानी दिल्ली समेत सभी महानगरों में देखने को मिला. ग्रहण का समय शुरू होते ही धीरे-धीरे आसमान का नजारा बदलने लगा.

Weekly Rashifal: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का बुरा प्रभाव , जानिए आप इस हफ्ते किन परेशानियों का करेंगे सामना

जानें- किस शहर में कितने बजे से सू्र्य ग्रहण

दिल्ली में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 49 मिनट पर

मुंबई में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 28 मिनट पर

चेन्नई में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 42 मिनट पर

लखनऊ में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 59 मिनट पर

पटना में सूर्यग्रहण की समाप्ति 02 बजकर 10 मिनट पर

अहमदाबाद में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 31 मिनट पर

देहरादून में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 51 मिनट पर

आगरा में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 51 मिनट पर

शिमला में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 48 मिनट पर

चेन्नई में सूर्यग्रहण की समाप्ति 01 बजकर 42 मिनट पर

कोलकाता में सूर्यग्रहण की समाप्ति 02 बजकर 17 मिनट पर

विशाखापट्टनम में सूर्यग्रहण समय सुबह 02 बजकर 00 मिनट पर

बिहार में बादलों के बीच लुका-छिपी कर रहा सूर्य

बिहार में बादलों के बीच लुका-छिपी कर रहा सूर्यबिहार में मानसून के बादलों के बीच सूर्य लुकाछिपी कर रहा है. पटना में यह बदलों के बाइच से कभी -कभी दिख रहा है, फिर बादल इसे ढक जा रहे हैं

पंजाब के आसमान में दिखा ऐसा नजारा

पंजाब के आसमान में दिखा ऐसा नजारापंजाब के आसमान में दिखा ऐसा नजारा

पंजाब के आसमान में दिखा ऐसा नजाराएथोपिया में दिखा सूर्य ग्रहण का अलग नजारा...

देखिए अमृतसर में कैसा दिखा नजारा

सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. कहा जाता है कि इससे हमारी आंखो को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए इसे देखने के लिए टेलीस्कोप या सोलर फिल्टर चश्में का उपयोग किया जाता है.

देश की राजधानी दिल्ली के आसमान में इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण

जानें पटना में कब दिखेगा रिंग ऑफ फायर

पटना में सूर्यग्रहण सुबह 10.37 बजे से शुरू हो चुका है. पटना में सूर्यग्रहण 12.25 बजे अपने चरम स्थिति में रहेगा. पटना में 12 बजकर 25 मिनट पर रिंग ऑफ फायर दिखेगा. वहीं, दोपहर 2.09 बजे (2.09 PM) में खत्‍म होगा. इस तरह, राजधानी पटना में सूर्यग्रहण तीन घंटा 33 मिनट तक दिखेगा. इस दौरान लोगों को नंगी आंखों से देखने की मनाही की गई है.

पंजाब: अमृतसर के आसमान में देखा गया इस तरह का सूर्य ग्रहण

पंजाब: अमृतसर के आसमान में देखा गया इस तरह का सूर्य ग्रहणसूर्यग्रहण पाकिस्तान के कराची में देखा गया. पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, सूर्य ग्रहण, जो स्थानीय समयानुसार सुबह 8:46 बजे शुरू हुआ, 2:34 बजे सबसे बड़े ग्रहण के साथ 11:40 बजे समाप्त होगा.

लग चुका है इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

इस समय साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर सरकार ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण है, जिसमें सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है. इस दौरान सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है.

अब कुछ ही देर में देखने को मिलेगा ग्रहण का अनोखा नजारा

मुंबई, दिल्ली और नोएडा जैसे महानगरों में इस समय सूर्य ग्रहण लग चुका है. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है वैसे ही देश के अन्य हिस्सों में भी ग्रहण का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. यह ग्रहण दोपह के 3 बजे तक रहेगा. अब बस कुछ ही देर में रिंग ऑफ फायर का नजारा देखने को मिलेगा.

रिंग ऑफ फायर के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

सूर्य ग्रहण कई जगहों पर देखा जा रहा है. अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलक प्रकार के देखने को मिल रहा है. सूर्य ग्रहण होने में कम से कम 1 घंटा बीत चुका है. अब से थोड़ी देर बाद आप रिंग ऑफ फायर का अनोखा नजारा देख सकेंगे. रिंग ऑफ फायर में चांद करीब 99 प्रतिशत सूर्य का भाग ढक जाता है. जिस कारण सूर्य के किनारे रिंग के आकार की आकृति दिखाई देने लगती है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूर्ण ग्रहण का ऐसा नजारा दिखाई दिया कि आसमान में अंधेरे के बीच में सूरज दिखा. जिसकी किरणों की चमक स्टार के रूप में दिखाई दीं.

हरियाणा: कुरुक्षेत्र में सूर्ण ग्रहण का ऐसा नजारा दिखाई दिया कि आसमान में अंधेरे के बीच में सूरज दिखा. जिसकी किरणों की चमक स्टार के रूप में दिखाई दीं.गुजरात: गांधीनगर के आसमान में देखा गया सूर्य ग्रहण

महाराष्ट्र: मुंबई के आसमान में देखा गया इस तरह का सूर्य ग्रहण

लग चुका है  सदी का सबसे बड़ा ग्रहण, भूलकर भी न करें ये गलती

पूरे देश में सूर्य ग्रहण लग चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों में सूर्य ग्रहण आप टीवी चैनलों पर देख सकते है. यूं तो चांद का ज्यादातर हिस्सा छिप जाएगा लेकिन फिर भी इसे नंगी आंखों से नहीं देखा जाना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोलर व्यूइंग ग्लासेज (Solar viewing glasses) या टेलिस्कोप-दूरबीन जैसे स्पेशल फिल्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. सूरज को सीधे देखने से आंखों का पर्दा खराब हो सकता है और हमेशा के लिए आंखों की रोशनी जा सकती है

जानें कहां-कहां दिख रहा ग्रहण

सूर्य ग्रहण दोपहर 11:32 IST पर ग्रहण की अधिकतम दृश्यता के साथ 1:32 बजे तक दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत समेत एशिया, अफ्रीका, प्रशांत, हिंद महासागर, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा.

सबसे पहले मुंबई और पुणे में दिखा सूर्य ग्रहण

भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो गई है. सबसे पहले मुंबई और पुणे में 10.01 बजे से दिखना शुरू हो गया है. वहीं गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 10.03 बजे से दिखना शुरू हो गया. अन्य देशों में ये ग्रहण पूरी तरह 3.04 बजे खत्म होगा.

जानें- किस शहर में कितने बजे से सू्र्य ग्रहण

दिल्ली सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 20 मिनट से

मुंबई सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 43 सेकंड से

चेन्नई सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 22 मिनट से

लखनऊ सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 26 मिनट से

कानपुर सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से

कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 21 मिनट से

पटना सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 37 मिनट से

आगरा सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 20 मिनट से

देहरादून सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से

शिमला सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 23 मिनट से

कोलकाता सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 46 मिनट से

विशाखापट्टनम सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट से

यह ग्रहण शुभ नहीं है

कई ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण अशुभ योग में घटित हो रहा है, जिस कारण से दुनिया में महामाही और तनाव के बढ़ने का अंदेशा है. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव लोगों के जीवन में पड़ेगा.

कुछ ही देर में ग्रहण होगा शुरू

सूर्य ग्रहण अब कुछ ही देर में दिखेगा, अब कुछ ही मिनट बाकी है. ग्रहण धीरे-धीरे आंशिक सूर्य ग्रहण के तौर लगना शुरू होगा. फिर जैसे जैसे समय बीतेगा तब ग्रहण अपने चरम की तरफ बढ़ना शुरू हो जाएगा. दोपहर के समय पर सूर्य अंगूठी की भांति चमकता हुआ दिखाई देगा.

कुरूक्षेत्र में कुछ ही  मिनट में दिखेगा ग्रहण

कुरूक्षेत्र में ग्रहण दिखना शुरू हो गया है. कुरूक्षेत्र में पूजा पाठ चल रहा है. इस ग्रहण का केंद्र कुरूक्षेत्र है. कुछ ही देर में हवन शुरू होगा.

अब लग गया है सूर्य ग्रहण, आंख के रोगी इसे भूलकर भी न देखें

सूर्य ग्रहण लग गया है. यह इस साल का पहला सूर्य ग्रहण है. इस ग्रहण की अवधि 06 है. यह इस सदी का सबसे लंबा ग्रहण है. आंख क रोगी इस ग्रहण का बिलकुल ही ना देखें.

नग्न आंखों से ना देखें सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. विज्ञान के अनुसार नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. सोलर फिल्टर चश्मे या फिर टेलीस्कोप की मदद से सूर्य ग्रहण देख सकते हैं. इसके अलावा सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाजार में कई सर्टिफाइड चश्में उपलब्ध हैं.

बस आप हो जाइए तैयार, अब शुरू हागा ग्रहण

अब चंद मिनटों में ग्रहण शुरू हो जाएगा. ग्रहण 09 बजकर 15 मिनट पर लगेगा.

विशेष टेलीस्कोप से सूर्यग्रहण को रिकॉर्ड किया जाएगा

लद्दाख में तनाव के बीच एलएसी से सटा हनले गांव में सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना को अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा साफ और करीब से दिखेगा. एलएसी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी हनले में विशेष टेलीस्कोप से सूर्यग्रहण को रिकॉर्ड किया जाएगा.

सूर्य ग्रहण देखते समय बरतें सावधानी

अब बस कुछ ही मिनट में सूर्य ग्रहण लग जाएगा. सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से नहीं देखें. सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य से काफी नुकसानदेह सोलर रेडिएशन निकलते हैं, जिससे कि आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते हैं और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार सूर्य ग्रहण देखने के लिए नॉर्मल गॉगल्‍स या चश्‍मे का इस्तेमाल कतई न करें बल्कि इसके लिए सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस का इस्तेमाल करना चाहिए. इस तरह के चश्मे को सोलर फिल्टर युक्त चश्मा कहा जाता है. पिनहोल, टेलेस्कोप और दूरबीन से भी सूर्यग्रहण देखना हानिकारक साबित हो सकता है.

चंद्रमा की छाया सूर्य का 99 फीसदी भाग ढकेगी

चंद्रमा की छाया सूर्य का 99 फीसदी भाग ढकेगी. ऐसे में सूर्य के किनारे वाला हिस्सा प्रकाशित रहेगा और बीच का हिस्सा पूरी तरह से चांद की छाया से ढक जाएगा. इस ग्रहण को बिहार समेत देश व दुनिया के विभिन्न हिस्सों में देखा जायेगा. इस ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व दिया जा रहा है.

यहां देखें पूर्ण सूर्य ग्रहण का लाइव अपडेट

Surya Grahan 2020, LIVE : कुरुक्षेत्र है सूर्यग्रहण का केंद्र, 1995 की यादें होंगी ताजा, बिहार-झारखंड में जानिए कैसा दिखेगा ग्रहण

बस अब कुछ ही देर में शुरू होगा सदी का सबसे लंबा ग्रहण

बस अब कुछ ही देर में सूर्य ग्रहण शुरू होगा. सूर्य ग्रहण 09 बजकर 15 मिनट पर लगेगा. अब मात्र एक घंटे और इंतजार करना है. ऐसा योग 500 साल बन रहा है. यह सदी का सबसे लंबा ग्रहण लग रहा है. इस ग्रहण की अवधि 06 घंटे की होगी.

जानें भारत में सबसे पहले कहां और कब दिखाई देगा ग्रहण

भारत में सबसे पहले सूर्य ग्रहण मुंबई और पुणे में 10.01 बजे से दिखाई देगा. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 10.03 बजे से दिखना शुरू होगा. अन्य देशों में ये ग्रहण पूरी तरह 3.04 बजे खत्म होगा. ये देश में कई जगहों पर खंडग्रास (आंशिक) सूर्यग्रहण के रूप में दिखाई देगा. भारत के अलावा ये ग्रहण नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूऐई, एथोपिया तथा कांगो में दिखाई देगा.

जाने पटना और इंदौर में कब दिखेगा ग्रहण

पटना- सूर्य ग्रहण सुबह 10:37 बजे शुरू होगा और 02 बजकर 10 मिनट पर ग्रहण की समाप्ति होगी.

इंदौर- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा.

जानें जयपुर और  लखनऊ में कब दिखेगा ग्रहण

जयपुर- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा.

लखनऊ- सूर्य ग्रहण सुबह 10:27 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 59 मिनट पर खत्म होगा.

अहमदाबाद में इस समय दिखेगा ग्रहण

इस साल का पहला और सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण आज कुछ ही देर में लगने वाला है. यह ग्रहण अहमदाबाद में 10 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगा. इस ग्रहण की समाप्ति दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर होगा.

दिल्ली और मुंबई में कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा.

मुंबई- सूर्य ग्रहण सुबह 10:01 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 28 मिनट पर खत्म होगा.

ग्रहण का आंशिक रूप 09 बजकर 15 मिनट पर होगा शुरू

आज ग्रहण लग रहा है. अब कुछ ही देर में शुरू होगा. ग्रहण 09 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. वलयाकार रूप सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगा. यह ग्रहण की समाप्ति 03 बजकर 15 मिनट पर होगा.

कुछ घंटों में लग जाएगा सूर्य ग्रहण

भारत में कुछ घंटों के बाद सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी. इसको लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह है. सूर्य ग्रहण को लेकर घर-घर में चर्चा का दौर शुरू है. भारतीय समयानुसार 90 बजकर 15 मिनट से देश में सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो जाएगी. दिन में 12 बजकर 2 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर होगा.

ग्रहण के दौरान रेडिएशन वाले उपकरणों से रहना चाहिए दूर

ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणें हानिकारक होती हैं. विज्ञान का कहना है कि ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए रेडिएशन वाले उपकरणों टीवी, रेडियो और मोबाइल से दूर रहें.

जानिए सूर्य ग्रहण का समय

आज सुबह 9:15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12:02 बजे दोपहर में पूर्ण ग्रहण दिखेगा. इस दौरान कुछ देर के लिए हल्का अंधेरा सा छा जाएगा. इसके बाद 03:04 बजे ग्रहण समाप्त होगा. यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा. लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 10:20 बजे के करीब होगी. ग्रहण दोपहर 12:02 बजे अपने पूर्ण प्रभाव में होगा और इसकी समाप्ति दोपहर 01:49 बजे होगी. देश के अन्य शहरों में ग्रहण के समय में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.

सूर्य ग्रहण में 03 घंटे शेष

आज लगने वाले सूर्य ग्रहण में लगभग 03 घंटे का समय और बचा हुआ है. आपको बता दें भारत में सुबह 10 बजकर 15 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ हो जाएगा. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने चरम पर होगा.

बिहार में इस ग्रहण पर है सभी की नजर

बिहार में यह ग्रहण बेहद खास होने वाला है. देश भर में इस ग्रहण का समय सुबह 09:15 बजे से लेकर 03:04 बजे तक है. इसी बीच 12:02 बजे दिल्ली में इसे सबसे अधिक स्पष्ट देखा जा सकता है.

दिल्ली में आज इस ग्रहण को लेकर काफी है उत्साह

आज इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगने वाला यह ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा. दिल्ली में भी इस ग्रहण को लेकर काफी उत्साह है.

रिंग ऑफ फायर जैसा नजारा होगा

एक दुर्लभ खगोलीय घटना के रुप में रविवार को वलयाकार सूर्य ग्रहण, जिसे लोकप्रिय रूप से रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है, लगने जा रहा है. इस दौरान सूर्य कुंडलीकार यानी अंगूठी और कानों के कुंडल जैसा नजर आएगा.

कब और कैसा दिखेगा सूर्य ग्रहण

देश में सूर्य ग्रहण का प्रारंभ सुबह 09 बजकर 15 मिनट के करीब होगा और इसकी समाप्ति 03 बजकर 04 मिनट पर होगी. ग्रहण की कुल अवधि 06 घंटे की होगी. दोपहर 12:02 बजे के करीब ग्रहण अपने पूर्ण प्रभाव में रहेगा. वहीं, ग्रहण का सूतक शनिवार यानि कि आज रात 09:52 बजे से शुरू हो जायेगा. यह कंकणाकृति ग्रहण होगा. ग्रहण के समय सूर्य किसी कंगन की भांति नजर आते है, इसलिए इसे कंकणाकृति ग्रहण कहा जाता है.

क्यों नहीं देखना चाहिए नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण को खाली आंखों से नहीं देखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. न केवल ज्योतिषी बल्कि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि सूर्य को आमतौर पर भी खाली आंख से नहीं देखना चाहिए. वैज्ञानिकों के अनुसार अगर लोग डायरेक्ट सूर्य ग्रहण को देखेंगे तो आंखों में मौजूद लेंस सुर्य की रोशनी को रेटिना पर फोकस कर देगा. ये रोशनी इतनी ताकतवर होती है कि रेटिना को डैमेज करने में सक्षम है.

कैसे देखें ग्रहण

सूर्य ग्रहण को भूलकर भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. आप चाहें तो सोलर फिल्टर चश्मे या फिर टेलीस्कोप की मदद से ग्रहण को देख सकते हैं. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए वैज्ञानिक पिन होल का इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं. पिन होल को आसानी से ग्रामीण इलाकों में भी बनाया जा सकता है. इसके अलावा सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाजार में कई सर्टिफाइड चश्में उपलब्ध हैं.

सूर्य ग्रहण के दौरान इन चश्मों का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है. इसके साथ ही सूर्य ग्रहण देखने के लिए पिनहोल कैमरे भी बनाए गए हैं. इसके अलावा, ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें