Surya Grahan 2023: झारखंड में कितना असरदार रहेगा सूर्य ग्रहण, किन चीजों पर होगी पाबंदी ? जानें सबकुछ
Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लगा है. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर यह ग्रहण शुरू हुआ. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इसका झारखंड पर कैसा रहेगा प्रभाव. झारखंड में यह ग्रहण दिखेगा या नहीं. साथ ही झारखंड में इसका सूतक काल क्या रहेगा.
Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लगा है. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर यह ग्रहण शुरू हुआ. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इसका झारखंड पर कैसा प्रभाव रहेगा. झारखंड में यह ग्रहण दिखेगा या नहीं. साथ ही झारखंड में इसका सूतक काल क्या रहेगा. ऐसे कई सवाल राज्य के लोगों के मन में है. इस विषय पर विस्तार से जानकारी देने के पहले बता दें कि यह ग्रहण काफी दुर्लभ प्रकार का ग्रहण बताया जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण का नाम ‘निंगालू’ रखा गया है.
Surya Grahan 2023: झारखंड में नजर आएगा साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण ?
बताया जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण दुनिया के बहुत ही कम जगहों पर देखा जाने वाला है. ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में ही इसे देखा जा सकेगा. वहीं, बात अगर झारखंड या समूचे भारत की करें तो देशभर में यह ग्रहण निष्प्रभावी रहेगा.
Surya Grahan 2023: क्या झारखंड में सूतक लगेगा ?
भारत ज्योतिष कैलंडर की मानें तो यह ग्रहण सुबह 7.04 बजे से दिन के 12.29 मिनट के बीच में दिखेगा. इस दौरान सूर्य के कुंडल आकार में बदलने की प्रक्रिया को लोग देख सकेंगे. चूंकि इसक कोई भी प्रभाव झारखंड में नहीं दिखेगा इसलिए राज्य में सूतक भी न लगने की बात कही जा रही है.
Surya Grahan 2023: कैसे देख सकते है सूर्य ग्रहण ?
चूंकि इस ग्रहण का कोई भी प्रभाव झारखंड समेत देश के किसी भी कोने में होने की बात नहीं आ रही है इसलिए लोगों को इसे देखने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लेकिन, timeanddate.com सूर्य ग्रहण का सीधा प्रसारण करेगा, वहां आप यह ग्रहण देख सकेंगे.