11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंत पंचमी से एक दिन पहले सूर्यदेव करने जा रहे गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Surya Gochar in February 2024: सूर्यदेव ग्रहों के राजा है. बसंत पंचमी से एक दिन पहले सूर्यदेव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से कुछ राशियों को काफी लाभ प्राप्त होगा.

Surya Gochar in February 2024: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है, इस दिन मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि, कला और ज्ञान का वरदान मांगा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को जीवन शक्ति, ऊर्जा और जीवन दाता का कारक माना जाता है. सूर्यदेव ग्रहों के राजा है. बसंत पंचमी से एक दिन पहले सूर्यदेव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. पंचांग के अनुसार, 14 फरवरी को बंसत पंचमी मनाई जाएगी और इससे 1 दिन पहले यानी 13 फरवरी 2024 को सूर्यदेव शनि की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं और 14 मार्च तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य देव 13 फरवरी को दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से कुछ राशियों को काफी लाभ प्राप्त होगा. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिन राशियों की किस्मत चमकने वाली है…

मेष राशि

मेष राशि के जातक के लिए सूर्य देव का गोचर लाभकारी होगा, इस दौरान छात्रों को मन मुताबिक सफलता मिलेगी, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा. काफी लंबे समय से चल रहा कानूनी विवाद सुलझेगा.

वृष राशि

सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने से वृषभ राशि वालों के अच्छे समय की शुरुआत होगी. वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होंगी. धन लाभ के योग बनेगा. व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे. नौकरी-कारोबार में तरक्की होगी. धन का आवक बढ़ेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक पर सूर्य देव की विशेष कृपा रहेगी. लंबे समय से रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भी सुनहरा मौका मिलने का योग बनेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी.

Also Read: 10 साल बाद सूर्य-मंगल की युति से मकर राशि में बना आदित्य मंगल राजयोग, इन राशियों के जीवन में दिखेगा बड़ा बदलाव
सिंह राशि

सूर्यदेव की गोचर के बाद प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी. धन लाभ के योग बनेगा. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लोगों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

तुला राशि

तुला राशि के जातक को सूर्य देव के गोचर से दौरान रुका हुआ धन वापस मिलेगा. यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. पार्टनर के साथ कहीं भी घूमने जाएं ताकि रिश्ते में मजबूती आए.

मकर राशि

सूर्य के राशि परिवर्तन से मकर राशि को बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे. नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए शुभ समय है. शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. खूब तरक्की करेंगे. आय में वृद्धि के नए साधन बनेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें