Sushant Singh Rajput call details: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लगातार निशाने पर हैं. सुशांत के पिता की रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर के बाद इस केस में एक नया मोड़ आ गया है. अब हाल ही में रिया और सुशांत के कॉल रिकॉर्ड्स से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. खबर के मुताबिक सुशांत के आत्महत्या करने से एक हफ्ता पहले यानी 8 जून के बाद एक्टर और रिया के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी.
टाइम्स नाऊ के पास सुशांत के कॉल रिकॉर्ड्स मौजूद हैं. इस रिकॉर्ड के मुताबिक 8 जून के बाद रिया और सुशांत के बीच कॉल पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. वेबसाइट ने सुशांत के कॉल रिकॉर्ड्स के बारे में कहा कि सुशांत और रिया के बीच 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 19 कॉल हुए थे, जो रिकॉर्ड में दिखाई देते हैं.
सीबीआई ने संभाली कमान
केंद्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी. अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना की प्रति सीबीआइ को भेज दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ ने जांच की कमान संभाल ली है. इधर, अभिनेता से जुड़े मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रतिभाशाली अभिनेता की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए. केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि बिहार सरकार द्वारा मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने की सिफारिश की है.
बिहार पुलिस को मिले पर्याप्त सबूत
पटना से मुंबई भेजी गयी एसआइटी को अब तक की जांच में कई सबूत मिले हैं. तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने कई सबूत जुटा लिए हैं. कुछ डाॅक्यूमेंट एसआइटी को नहीं मिल सके, नहीं तो पुलिस गिरफ्तार करने का काम भी शुरू कर लेती. फिलहाल एसआइटी अपनी पूरी जानकारी सीबीआइ को सौंप देगी. इसके बाद सीबीआइ की शुरुआती जांच में ही गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो जायेगा.
सीबीआइ जांच की मंजूरी मिलते ही अंकिता ने जाहिर की खुशी
सुशांत सिंह की मौत के मामले में बिहार के सीएम की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआइ जांच के लिए मंजूरी दे दी है. इससे सुशांत के चाहने वालों में खुशी की लहर है. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि जिस पल का हम लोगों को इंतजार था, वह आखिर आ ही गया. अंकिता ने आभार व्यक्त किया है.
Posted By: Budhmani Minj