14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत-रिया की वॉट्सऐप चैट वायरल, इस वजह से अपनी बहन से नाराज थे एक्टर!

sushant singh rajput and Rhea Chakraborty whatsapp messages : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में रिया से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी. जिसके बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंद (Satish Maneshinde) ने सुशांत के हाथों लिखा एक 'आभार नोट' की तस्वीर शेयर की थी. अब सतीश ने रिया और सुशांत के व्हॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इसमें दोनों एक्टर की बहन प्रियंका को लेकर बातें कर रहे हैं.

sushant singh rajput and Rhea Chakraborty whatsapp messages : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में रिया से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी. जिसके बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंद (Satish Maneshinde) ने सुशांत के हाथों लिखा एक ‘आभार नोट’ की तस्वीर शेयर की थी. अब सतीश ने रिया और सुशांत के व्हॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इसमें दोनों एक्टर की बहन प्रियंका को लेकर बातें कर रहे हैं.

इस वॉट्सऐप चैट में सुशांत रिया को मैसेज करते हैं और उसमें लिखते है, ‘तुम्हारा परिवार बहुत शानदार है. सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं. शोविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो. तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी. चीयर्स मेरी दोस्त, मेरी रॉकस्टार बनने के लिए.’

Undefined
सुशांत-रिया की वॉट्सऐप चैट वायरल, इस वजह से अपनी बहन से नाराज थे एक्टर! 5

अगले मैसेज में सुशांत लिखते हैं, ‘तुम प्लीज मुस्कुराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो. मैं अब सोने की कोशिश करता हूं. काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए. कितना अच्छा होगा ना? टाटा…’ इसके जवाब में रिया लिखती है, ‘हाहा…सो जाओ मेरे प्यारे लड़के…फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे…सो जाओ स्वीट बाबा बॉय.’

Undefined
सुशांत-रिया की वॉट्सऐप चैट वायरल, इस वजह से अपनी बहन से नाराज थे एक्टर! 6

इसके बाद रिया सुशांत को मैसेज कर उनका हाल चाल पूछती हैं. इसके जवाब में सुशांत लिखते है, ‘अच्छा नहीं है…मेरी बहन अब सिड भाई को विक्टिम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटक कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझपर आ जाए कि मैंने फिजिकली पनिशमेंट उन्हें दी. ये बहुत निराशाजनक बात है.’

Undefined
सुशांत-रिया की वॉट्सऐप चैट वायरल, इस वजह से अपनी बहन से नाराज थे एक्टर! 7

इसके बाद रिया सुशांत से कहती हैं कि वो उन्हें मीटिंग के बाद कॉल करें. फिर सुशांत एक मैसेज रिया को भेजते हैं जिसमें उन्होंने लिखा है, प्रियंका के लिए. वो इसमें लिखते हैं, ‘तुम करो इसे, इस गिरी हुई हरकत के लिए, शराब के नशे में छेड़छाड़ में तुम विक्टिम कार्ड का गेम खेलकर उसे कवरअप करने की कोशिश कर रही हो. तो मेरी प्यारी बहन, वहां हमारी मां है और भगवान हैं, जिन्होंने मुझे सिखाया, और तुमने उस सीख के मुताबिक एक अपराध किया है. आगे सुशांत लिखते है, अगर तुम्हें अपने अहंकार की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है तो फिर भगवान ही तुम्हारा भला करें क्योंकि मैं नहीं डरता और मैं आगे भी उस काम को जारी रखूंगा जो अब तक किया है. मैं दुनिया में जरूर बदलाव लाता रहूंगा. भगवान और प्रकृति को ही यह फैसला करने दें कि किसका काम सही है.’

Undefined
सुशांत-रिया की वॉट्सऐप चैट वायरल, इस वजह से अपनी बहन से नाराज थे एक्टर! 8

ये चैट्स दोनों के बीच हुई ये बातें कहीं ना कहीं सुशांत की बहन प्रियंका सिंह की ओर इशारा कर रही हैं. अगर ये चैट्स सही है तो सुशांत अपनी बहन से नाराज थे और इसमें रिया सुशांत का साथ दे रही थी. वहीं हाल ही में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंद ने सुशांत के हाथों लिखा एक ‘आभार नोट’ की तस्वीर शेयर की थी. सुशांत ने रिया की नोटबुक में अपनी जिंदगी में रिया और उनके परिवार की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया है.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death: रिया चक्रवर्ती ने साझा किया सुशांत का ‘लिखित नोट’, किया ये दावा

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें