16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Roohi से जुड़ा दिशा सालियान का नाम, Sushant Singh Rajput की मैनेजर ने अपार्टमेंट से कूद कर की थी आत्महत्या

आज सिनेमघरों में राजकुमार राव, जान्‍हवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर रूही रिलीज हुई है. रूही को देखने जाने वालों को इसके एंड क्रेडिट में वरुण की दिवंगत मैनेजर के रूप में दिशा सालियान का नाम देखने को मिलने वाला है.

आज सिनेमघरों में राजकुमार राव, जान्‍हवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर रूही रिलीज हुई है. रूही को देखने जाने वालों को इसके एंड क्रेडिट में वरुण की दिवंगत मैनेजर के रूप में दिशा सालियान का नाम देखने को मिलने वाला है. बता दें कि रूही में वरुण शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं और दिशा सालियान एक वक्त पर वरुण शर्मा की मैनेजर हुआ करती थीं. याद दिला दें कि दिशा के निधन पर वरुण शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था. अपने पोस्ट में वरुण ने दिशा को प्‍यारा इंसान और अपना दोस्‍त बताया था.

जून 2020 में हुई थी वरुण शर्मा की मैनेजर दिशा सालियान की मौत

पिछले साल 8/9 जून 2020 की रात दिशा की मौत की खबर सामने आई थी. बताया गया था कि मुंबई के मलाड स्थित अपार्टमेंट से गिरने के चलते उनकी मौत हुई थी। हालांकि उनकी मौत के पीछे कई और वजहों की भी बात सामने आई थी. लेकिन अभी तक इस केस की गुत्थी सुलझी नहीं है.

https://www.instagram.com/p/CJiLqVHhlSh/

सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी दिशा ने किया था काम

कुछ दिनों बाद, सुशांत सिंह राजपूत का भी निधन हो गया, कथित तौर पर आत्महत्या करके। 14. जून को, संयोग से, दिश ने सुशांत के साथ भी काम किया था और कई लोग आश्चर्य करने लगे थे कि क्या दोनों मामले संबंधित हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस को ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला. दिशा ने सुशांत के साथ भी काम किया था.

रूही से हो रही है फिल्मों की सिनेमाघरों में वापसी

करीब साल भर से बंद सिनेमाघरों में आज से रौनक लौटने वाली है. आज राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म रूही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.खबरों की माने तो रूही पहले दिन 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसके साथ ही यह फिल्म महाशिवरात्रि के दिन रिलीज हो रही है. इस दिन की छुट्टी का फिल्म को जरुर फायदा होने वाला है. रूही देखने के लिए ऑडियन्स सिनेमाघरों में वापसी कर सकती है.

रूही को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है, जिन्होंने हॉरर कॉमेडी स्त्री का भी निर्माण किया था. ‘स्त्री’ में राजकुमार राव ही लीड रोल में हमें नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें