Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में हर दिन कोई नया खुलासा हो रहा हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित बिल्डिंग में रहने वाली उनकी एक पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया था. उनके मुताबिक 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी. उस रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी. अब उनके हाउसकीपर नीरज सिंह (Neeraj Singh) ने हैरान कर देने वाला दावा किया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज सिंह ने अपने बयान में एक्टर के मारिजुआना लेने का दावा किया है. हाउसकीपर के मुताबिक, सुशांत ड्रग्स की सिगरेट लेते थे. मुंबई पुलिस को दिए बयान में नीरज सिंह ने बताया है कि उसने सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही उनके लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे. 14 जून को जब एक्टर उनके कमरे में मृत अवस्था में मिले तो नीरज ने उनका सिगरेट वाला बॉक्स चेक किया तो वह खाली था.
नीरज ने अपने बयान में बताया कि वह एक परिचित के रेफरेंस से सुशांत सिंह राजपूत के यहां नौकरी पर लगा था. लेकिन, कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसने नौकरी छोड़ दी. लेकिन, फिर तबीयत ठीक होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने उसे वापस काम पर बुला लिया.
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला ने बताया है कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी. केवल किचन की लाइट जल रही थी. एएनआई को महिला ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब ऐसे लाइट बंद होती थी. अक्सर सुबह चार बजे तक सुशांत के कमरे की लाइट जलती रहती थी. उस रात 10.30 बजे ही लाइट बंद हो गई थी. महिला के मुताबिक 13 जून की रात को सुशांत सिंह के घर पर किसी तरह की पार्टी नहीं हुई थी. महिला ने उस दिन कुछ ना कुछ गलत होने का अंदेशा भी जताया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. सुशांत के फ्लैट पर सीबीआई की टीम ने जांच की. 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सीबीआई के आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी मौत के दिन की घटना को रीक्रिएट करने पहुंचे. इसकी वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है. इस दौरान सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी रखा गया.
Posted By: Divya Keshri