Sushant Singh Rajput death: बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे निर्देशक संजय लीला भंसाली
sushant singh death case filmmaker sanjay leela bhansali bandra police station suicide investigation : निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में पूछताछ करेगी जिस पर सुशांत और भंसाली के बीच बात नहीं बन पाई थी.
Sushant Singh Rajput death case sanjay leela bhansali bandra police station : निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में पूछताछ करेगी जिस पर सुशांत और भंसाली के बीच बात नहीं बन पाई थी. हाल ही में पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की अभिनेत्री संजना सांघी से पूछताछ की थी.
इस मामले में भंसाली का नाम तब सामने आया जब फिल्म आलोचक सुभाष के झा ने खुलासा किया कि सुशांत को भंसाली ने तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया. इन फिल्मों में बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत शामिल थीं.
हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा था कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों चार फिल्मों में काम करनेवाले थे, लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम्स की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.
Mumbai: Director & Producer Sanjay Leela Bhansali arrives at Bandra police station to record his statement in connection with actor Sushant Singh Rajput's suicide case. pic.twitter.com/UKDKEZ28nc
— ANI (@ANI) July 6, 2020
सुशांत को ऑफर हुई थी ‘रामलीला’
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ सबसे पहले सुशांत को ऑफर हुई थी. मगर, डेट की समस्या के कारण ऐसा हो नहीं पाया. बाद में इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभायी थी.
पुलिस शेखर कपूर से करेगी पूछताछ
पुलिस अब फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का बयान दर्ज करेगी. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के अगले दिन शेखर कपूर ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, मैं उनलोगों के बारे में जानता हूं जिन्होंने आपको निराश किया, आपको रोने पर मजबूर किया.’बता दें कि सुशांत सिंह शेखर कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे, लेकिन यह फिल्म बीच में ही अटक गयी और रिलीज नहीं हो पायी.
परिवार से फिर होगी पूछताछ
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया सुशांत की मुंबई में रहने वाली बहन सहित परिवार को बांद्रा पुलिस द्वारा बुलाया जाएगा. सूत्र ने कहा कि पुलिस द्वारा दूसरे दौर का बयान दर्ज किया जाएगा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि परिवार से दोबारा किस बारे में पूछताछ होगी. यह कहा जा रहा है कि सुशांत के फाइनेंस और उनकी कंपनी में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के डायरेक्टर को लेकर पूछताछ हो सकती है.
Posted By : Budhmani Minj