कौन हैं श्रुति मोदी? सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आ रहा नाम

Who is Shruti Modi, Sushant Singh Rajput death case: सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनकी कॉल डिटेल्स आ गयी है. इसके अनुसार रिया और बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुख के बीच 21 जून से 18 जुलाई के बीच 4 बार बात हुई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 8:54 PM
an image

Who is Shruti Modi: सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनकी कॉल डिटेल्स आ गयी है. इसके अनुसार रिया और बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुख के बीच 21 जून से 18 जुलाई के बीच 4 बार बात हुई हैं. वहीं अब केस में श्रु‍ति मोदी का नाम सामने आया है. अब लोग जानना चाहते हैं कि श्रुति मोदी कौन हैं.

श्रुति, रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की कॉमन फ्रेंड थीं. श्रुति का इंस्टाग्राम पर एक अनवैरिफाइड अकाउंट है जो अब प्राइवेट कर दिया गया है. उनके 4000 हजार फॉलोवर्स थे. श्रुति मोदी, रिया और उनके भाई शोविक की पूर्व मैनेजर भी रही हैं. मुंबई पुलिस ने हाल ही में उनसे पूछताछ की थी. जिसके बाद ऐसा खुलासा हुआ था कि सुशांत की भी एक्स बिजनेस मैनेजर रही थीं. वह जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक सुशांत की मैनेजर रही थीं.

उन्‍होंने पुलिस को सुशांत के मासिक खर्चों के बारे में बताया था वह आर्थिक रूप से मजबूत थी. घर के साढ़े चार लाख रुपये के अलावा वह हर महीने करीब 10 लाख रुपये खर्च करते थे. सुशांत के परिवार ने इसलिए श्रुति का नाम एफआईआर में दिया है क्‍योंकि वह उनके पैसों का हिसाब किताब देखती थी. साथ ही उनका कनेक्‍शन रिया चक्रवर्ती से था.

सीबीआई ने बिहार पुलिस की रिक्वेस्ट पर गुरुवार को 6 आरोपियों सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Also Read: फिल्‍म इंडस्‍ट्री को लगी किसकी नजर? इन 7 सितारों ने आत्महत्या कर दी जान, सुशांत की मौत पर सस्‍पेंस बरकरार

कॉल रिकॉर्ड में नया खुलासा

आज ही जारी कॉल रिकॉर्ड के आधार पर बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती और बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुख के बीच 21 जून से 18 जुलाई के बीच 4 बार फोन पर बात हुई है. दोनों ने एक बार मैसेज से भी बात की है. पहली बार दोनों के बीच 21 जून को 28 सेकेंड तक बात हुई, दूसरी बार 22 जून को दोनों के बीच 29 सेकेंड तक बात हुई. इसी दिन दोनों के बीच मैसेज से भी बात हुई, तीसरी बार दोनों ने 1 जुलाई को 66 सेकेंड तक बात की और अंतिम बार 28 जुलाई को दोनों के बीच 61 सेकेंड तक बात हुई है. वहीं, एक साल की कॉल डिटेल्स निकाली गयी है. जिसमें रिया ने पिछले एक साल के दौरान फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को 16 बार कॉल किया था.

5-6 घंटे रिया से पूछताछ कर सकती है ईडी

रिया चक्रवर्ती से ईडी 5-6 घंटे तक पूछताछ कर सकती है. उनके भाई से 2 घंटे पूछताछ की गयी और उन्हें घर जाने दिया गया. रिया के पिता और सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति से भी ईडी पूछताछ कर रही है. रिया के भाई शौविक से जब मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने चुप्पी साध ली. बाद में शाम करीब 5 बजे ईडी ने पूछताछ के लिए शौविक को दुबारा बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी रिया से कुछ इस प्रकार के सवाल पूछ सकती है.

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version