Sushant Singh Rajput death case mystery woman: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है. इस बीच एक न्यूज चैनल ने अभिनेता की मौत वाले दिन उनकी बिल्डिंग में कथित रूप से एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ (Mystery Girl) को देखे जाने का दावा किया गया है. इस दावे के साथ तीन वीडियो भी सामने आने की बात कही जा रही है.
कुछ अनसीन वीडियो सामने आये हैं जिसमें नजर आ रहे एक महिला और एक आदमी को संदिग्ध माना जा रहा है. इस मिस्ट्री वूमेन पर सुशांत के परिवारवालों ने भी सवाल उठाये हैं. रिपब्लिक टीवी द्वारा जारी किये इस वीडियो में काले लिबास में एक आदमी सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर के पास काला बैग पकड़े खड़ा नजर आ रहा है. इस शख्स ने लाइट पिंक कलर की कैप पहन रखी है.
वहीं दूसरे वीडियो में यह शख्स बैग लेकर बिल्डिंग के नीचे भागता दिख रहा है. इस सुशांत का फ्लैट मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है. वीडियो में इस आदमी को बैग थामे सीढिय़ों से उतरते भी देखा जा सकता है. वीडियो में ब्लू और व्हाइट रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की को मुंबई पुलिस की मौजूदगी सुशांत के बिल्डिंग कंपाउंड में घुसते हुए देखा जा सकता है.
वह जाकर इस ब्लैक ड्रेस वाले शख्स यानी फ्लैट मैनेजर दीपेश सावंत से मिलती है और कुछ बात करती है. लेकिन जब वह व्यक्ति लौटता है तो उसके हाथ से वह काला बैग गायब नजर आता है. अब वीडियो सामने आने के बाद सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने संदिग्ध शख्स, बैग और उस अनजान महिला की पहचान को लेकर सवाल उठाया है. उस महिला ने मास्क पहना है जिसकी वजह से उनकी पहचान सामने नहीं आई है.
सुशांत के परिवार के वकील ने कहा, ‘अगर को व्यक्ति घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है. अगर वह किसी लड़की से बात कर रहा है और फिर वह गायब हो जाती है, तो यह बहुत ही संदिग्ध है. लड़की की पहचान का पता लगाना होगा.’
The post mortem report that I have seen doesn't mention the time of death which is a crucial detail. Whether he was hanged after being killed or he died by hanging can be cleared with the time of death: Vikas Singh, lawyer of #SushantSinghRajput's father pic.twitter.com/XBoMyJb7ih
— ANI (@ANI) August 15, 2020
उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए एएनआई से बातचीत में कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो मैंने देखी है उसमें मौत के समय का उल्लेख नहीं किया गया है जो एक महत्वपूर्ण कड़ी है. क्या उसे मारने के बाद फांसी दी गई थी या उसकी मौत फांसी से हुई थी यह मौत के टाइमिंग से ही पता चल पायेगा.
Posted By: Budhmani Minj