सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील ने तोड़ी चुप्पी, कहा आदित्य ठाकरे से नहीं हुई हैं कभी भी अभिनेत्री की मुलाकात
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में कई लोगों पर नेपोटिज्म और पक्षपात का आरोप लगते दिख रहा है. नेपोटिज्म के मामले से लेकर कई अभिनेता और अभिनेत्रियों कि फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात सामने आ रही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीआई जांच शुरू हो गई है, और इस मामले में उनकी कथित महिला मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है.
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में कई लोगों पर नेपोटिज्म और पक्षपात का आरोप लगते दिख रहा है. नेपोटिज्म के मामले से लेकर कई अभिनेता और अभिनेत्रियों कि फिल्मों को बॉयकॉट करने की बात सामने आ रही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीआई जांच शुरू हो गई है, और इस मामले में उनकी कथित महिला मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रिया से पूछताछ की जा रही है क्योंकि वे सुशांत की मौत के बारे में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साझा किया है कि वह अपने क्लाइंट पर किए गए दावों के बारे में क्या सोचते हैं. वकील का साक्षात्कार एक प्रमुख दैनिक द्वारा किया गया, जिसके दौरान उन्होंने खुलासा किया, “यह सब झूठ है. 27 जुलाई, 2020 तक परिवार में किसी के द्वारा कोई आरोप नहीं लगाया गया. उनके बयान पुलिस ने मुंबई में दर्ज किए.
आदित्य ठाकरे को लेकर कही ये बात
अपने ऑफिशल बयान में उन्होंने कहा, ‘रिया न तो आदित्य ठाकरे को जानती हैं और न ही अब तक उनसे कभी मिली हैं. उन्होंने उनसे कभी फोन पर या कहीं भी कोई बातचीत नहीं की है. उन्होंने इतना ही सुना है कि वह शिवसेना के नेता हैं. हां, वह डीनो मोरिया को जानती हैं और उनसे सोशली मुलाकात हुई है क्योंकि वह इंडस्ट्री में रिया के सीनियर हैं.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘रिया खुदकुशी के लिए उकसाने, पैसों की हेराफेरी जैसे अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करती हैं. मुंबई पुलिस और ईडी को रिया के सभी फाइनैंशल कागजात सौंप दिए गए हैं, जो उन आरोपों को झूठा बता रहे हैं. सुशांत के अकाउंट से एक रुपये भी उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए. उनके इनकम टैक्स रिटर्न की जांच मुंबई पुलिस और ईडी ने भी की है और दोनों को उनके खिलाफ कुछ भी गलत हाथ नहीं लगा.
वे शिक्षित हैं और परिवार में एक आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह हैं. इन आरोपों के बाद अब एक आरोप के रूप में आया है, और पूरी तरह से उलटा उद्देश्यों के लिए मनगढ़ंत हैं. मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों को रिया के सभी वित्तीय दस्तावेज सौंप दिए गए हैं जो स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि आरोप झूठे हैं. उसे सुशांत के खातों से एक भी पैसा नहीं मिला है. उसके आयकर रिटर्न की जांच पुलिस के साथ-साथ ईडी ने भी की है। कुछ भी नहीं मिला है.”
दरअसल, खुद सुशांत सिंह ने रिया को कुछ दिनों अकेला छोड़ने के लिए कहा था. सतीश मानेशिंदे ने इंटरव्यू में बताया कि सुशांत अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने फैमिली को कई फोन भी किए थे. यहीं नहीं सुशांत ने अपने परिवार से न सिर्फ मिलने के लिए कहा बल्कि उनके मुंबई तक छोड़ने की बात भी कही थी.
वहीं परिवार ने कुछ दिनों के बाद ही जवाब दिया और बाद में उनकी मुंबई वाली बहन मीतू सिंह उनके साथ रहने के लिए तैयार हो गई. यहीं नहीं वकील ने ये भी दावा किया कि रिया एंजाइटी और पेनिस अटैक से भी पीड़ित थी। ऐसे में सुशांत का व्यवहार उन्हें और परेशान कर रहा था.
Published By: Shaurya Punj